Vivo Cheapest Smartphone:वैसे तो मार्केट में हर स्मार्टफोन एक दूसरे को टक्कर देती हैं. मगर कुछ स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद करते हैं. वीवो उनमें से एक है और इसका नया लॉन्च आपके दिल को जीत लेगा. Vivo Cheapest Smartphone की लिस्ट में 10 हजार से कम का मोबाइल आया है जो लड़कियों को खासतौर पर पसंद आ सकता है. हम बात Vivo Y01A की कर रहे हैं जिसे फिलहाल थाईलैंड में लॉन्च किया गाय है. इसके धांसू फीचर्स जानकर आप हैरान रह जाएंगे. तो चलिए इसकी डिटेल्स आपको बताते हैं.
यहां मिलेगा Vivo Cheapest Smartphone
Vivo Cheapest Smartphone के Vivo Y01A मॉडल में आपको 6.51 इंच का डिस्प्ले फुल एचडी वाला मिलता है. इसका रिजॉल्यूशन 1600X720 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन का हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट नहीं करता है. इस स्मार्टफोन का वजन 178 ग्राम ही है. इस मबाइल में आपको बेहतरीन कैमरा मिलेगा जिसे बेस्ट सेल्फी को ध्यान रखकर बनाया गया है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. Vivo Y01A एंड्रॉयड 11 के आधार पर चलता है इसलिए इसपर ओएस एक ही सेगमेंट में दूसरों की तुलना की जरूरत नहीं पड़ती.
इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. ये मोबाइल 4G कनेक्ट करेगा और इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा. इस मोबाइल में आपको 5000 mAh की बैटरी 10w चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी. अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो थाईलैंड में ये THB 3,999 है जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से 9,100 रुपये में लिस्टेड है. उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में लॉन्च होने के बाद ई-कॉमर्स कंपनियां इसपर अच्छा ऑफर दे सकती है.