Home News 50MP+50MP+64MP रियर कैमरा के साथ Vivo ने लॉन्च किया सुपर कैमरा वाला...

50MP+50MP+64MP रियर कैमरा के साथ Vivo ने लॉन्च किया सुपर कैमरा वाला तगड़ा फोन

0
50MP+50MP+64MP रियर कैमरा के साथ Vivo ने लॉन्च किया सुपर कैमरा वाला तगड़ा फोन

50MP+50MP+64MP रियर कैमरा के साथ Vivo ने लॉन्च किया सुपर कैमरा वाला तगड़ा फोन आपको बता दें, वीवो X फोल्ड 3 सीरीज के फोन 26 मार्च को मार्केट में एंट्री करने वाले हैं। नई सीरीज के फोन्स को हाल में AnTuTu और गीकबेंच पर देखा गया है। इन फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के दो कैमरों के साथ एक 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑफर ऑफर करने वाली है। फोन का डिस्प्ले भी तगड़ा है।

वीवो (Vivo) फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में बड़ा धमाका करने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वह 26 मार्च को मार्केट में X Fold 3 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। नई सीरीज में कंपनी दो नए फोन- Vivo X Fold 3 और X Fold 3 ऑफर करने वाली है। X फोल्ड 3 को हाल में AnTuTu पर देखा गया था। वहीं, X फोल्ड 3 प्रो बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार वीवो के इस फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 2268 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 7004 पॉइंट मिले हैं।

Samsung E7 AMOLED ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी की X फोल्ड 3 सीरीज में आपको 8.03 इंच का Samsung E7 AMOLED मेन डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा। इसमें कंपनी अल्ट्रसोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देने वाली है। फोन के इनर डिस्प्ले की बात करें, तो यह 6.5 इंच का होगा। इसमें भी कंपनी अल्ट्रासोनिक सेंसर ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए इन फोन में जबर्दस्त कैमरा सेटअप मिलेगा।

फोन्स में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा शामिल होगा। खास बात है कि फोन में दिए जाने वाली सभी रियर कैमरे OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएंगे। इनमें कंपनी अपना खुद का डिवेलप किया हुआ इन-हाउस V3 इमेजिंग चिप भी ऑफर करने वाली है।

फोन्स में दी जाने वाली बैटरी 5500mAh की होगी। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इनमें 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। ओएस की बात करें तो दोनों अपकमिंग फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर काम करेंगे। लीक रिपोर्ट के अनुसार वीवो X फोल्ड 3 7,999 युआन (करीब 93 हजार रुपये) के आसपास के प्राइस टैग के साथ आ सकता है। वहीं, X फोल्ड 3 प्रो की कीमत 9999 युआन (करीब 1,18,000 रुपये) के आसपास हो सकता है।

Read Also: iPhone 15 Pro : सावधान! 15 हजार से कम में खरीदा iPhone 15 Pro तो हो जायेगा कांड

Exit mobile version