Vivo X Fold+ स्मार्टफोन: वीवो जल्द ही अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold+ को लॉन्च करेगी. नया फोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए वीवो X फोल्ड के अपग्रेडेड वर्जन होगा. कंपनी फोन को दो कलर ऑप्श में पेश करेगी. जिसमे आप अपना पसंदीदा कलर सलेक्ट कर पाएंगे
Read Also: Apple iPhone 14 की चार्जिंग स्पीड का हुआ खुलासा; यूजर बोले मै नही जनता था नहीं तो….
Vivo जल्द ही अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन- Vivo X Fold+ को लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 26 सितंबर को अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने वाली है. कंपनी ने लॉन्चिंग डेट कन्फर्म करने के साथ फोन का ऑफिशियल फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है. नया फोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए वीवो X फोल्ड के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर मार्केट में एंट्री करने वाला है.
डिवाइस पहले ही TENAA डेटाबेस पर सामने आ चुका है और वीवो के एक अधिकारी ने इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है. अब आगामी X Fold+ के कलर ऑप्शन ऑनलाइन सामने आए हैं. कंपनी डिवाइस को लाल और नीले रंग में पेश कर सकती है.
Read Also: PM Kisan: Big News! करोड़ों किसानों के खाते में इस दिन आएंगे पैसे, ये रही डेट तुरन्त चेक करें
Vivo X Fold+ के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी वीवो एक्स फोल्ड + के साथ 8.03 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले देगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. डिवाइस को 30 डिग्री, 90 डिग्री और 120 डिग्री ऐंगल पर फोल्ड किया जा सकता है. फोन के दोनों डिस्प्ले में एक इंटीग्रेटेड अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. कंपनी फोन को 2जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी वेरिएंट में पेश कर सकती है.
4,730mAh की बैटरी
हुड के तहत, डिवाइस में एक स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट होगा. फोन में 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,730mAh की बैटरी मिलेगी. कंपनी इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS12 ऑफर करने वाली है. साथ ही यह फोन लेदर फिनिशन के साथ आएगा.
क्वाड कैमरा सेटअप
अगर बात करें कैमरा की, तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस शामिल हैं. वहीं, फोन को फ्रंट पर सेल्फी के लिए 16 या 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.