Home Tec/Auto Vivo X200 Series की लॉन्च डेट कन्फर्म; इस दिन होगा लांच, चेक...

Vivo X200 Series की लॉन्च डेट कन्फर्म; इस दिन होगा लांच, चेक डिटेल्स

0
Vivo X200 Series

Vivo X200 Series : मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। अब, Vivo ने मलेशिया में Vivo X200 सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। चीन के बाद मलेशिया पहला बाजार है, जहां इसे सीरीज को लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि, ऐसा लगता है कि Vivo X200 Pro Mini मॉडल चीन के लिए ही एक्सक्लूसिव रहेगा। लाइनअप में LTPO AMOLED डिस्प्ले है और इसमें Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरे हैं। कहा जा रहा है कि Vivo X200 सीरीज अगले महीने भारत में डेब्यू करेगी।

Vivo X200 Pro Mini सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म

वीवो X200 सीरीज को मलेशिया में 19 नवंबर को शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा, ब्रांड ने गुरुवार को अपने फेसबुक हैंडल के जरिए इसकी घोषणा की है। BSNL के प्लान परजबरदस्त Offer 84 दिन तक रोज 3GB डेटा, चेक प्लान डिटेल्स

वीवो X200 और वीवो X200 प्रो दोनों को फिलहाल वीवो मलेशिया वेबसाइट के जरिए देश में प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है। हालांकि, अभी तक वीवो X200 प्रो मिनी की लिस्टिंग नहीं की गई है, जो दर्शाता है कि वीवो इस फोन को सिर्फ अपने देश में ही रख सकता है।

इच्छुक खरीदार नए फोन को प्री-ऑर्डर करते समय RM 1,787 (लगभग 33,000 रुपये) तक के गिफ्ट्स और एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

बंडल डिस्काउंट में वीवो ब्रांडेड लैपटॉप बैकपैक, वायरलेस चार्जर और वीवो के TWS 3e ईयरबड्स शामिल हैं। वीवो X200 सीरीज के खरीदार खरीद-के-साथ-खरीद ऑफर के जरिए वीवो वॉच 3 को 30 प्रतिशत की छूट के साथ पा सकते हैं। iQOO का धाँसू फोन फास्ट चार्जिंग के साथ, जबरदस्त फीचर्स; जानिए कीमत

Exit mobile version