Home News Vivo का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ...

Vivo का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ खास फीचर्स, जानिए कीमत

0
Vivo का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ खास फीचर्स, जानिए कीमत

Vivo का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ बहुत कुछ मिलेगा खास आपको बता दें, Vivo अपने धांसू स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Vivo V17s की, जिसे कंपनी ने अक्टूबर 2023 में हेलियो G85 प्रोसेसर के साथ एक बजट फोन के तौर पर लॉन्च किया था। टिप्स्टर पारस गुगलानी ने अब खुलासा किया है कि वीवो जल्द ही इसका एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च करेगी और इसमें पहले से ज्यादा रैम भी मिलेगी।

टिप्स्टर ने बताया कि वीवो भारत में “डायमंड ऑरेंज” नाम से वीवो Y17s का एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस वेरिएंट में 6GB स्टैंडर्ड रैम के साथ 6GB वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज होगा। बता दें कि, पहले इसे 4GB रैम के साथ फॉरेस्ट ग्रीन और ग्लिटर पर्पल कलर में लॉन्च किया गया था। पारस ने इस नए कलर वेरिएंट की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें पीछे की तरफ दो कैमरा सेंसर और एक एलईडी लाइट के साथ डायमंड-पैटर्न वाला डिजाइन दिखाया गया है। नए कलर वेरिएंट के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।

Vivo का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ खास फीचर्स, जानिए कीमत
Vivo का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ खास फीचर्स, जानिए कीमत

क्यों खरीदना चाहिए आपको ये फोन चलिए एक नजर में जान लेते हैं –

Vivo V17s की खासियत पर:

फोन में 6.56 इंच डिस्प्ले और हैवी रैम

Vivo Y17s में 6.56-इंच का आईपीएस एसलीडी डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, स्टैंडर्ड 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 840 निट्स तक की ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें अब 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज मिलेगा। फोन के स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 के साथ आता है।

फोन में तगड़ा कैमरा और पॉवरफुल बैटरी

फोटोग्राफी के लिए, इसमें 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, जबकि रियर सेटअप में 2-मेगापिक्सेल बोकेह लेंस के साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। इसके अलावा, फोन डुअल सिम सपोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और IP54-रेटेड चेसिस के साथ आता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

जानिए क्या है पुराने मॉडल की कीमत

बता दें कि, इस समय Vivo V17s के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है जबकि 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। फोन को दो कलर ऑप्शन – फॉरेस्ट ग्रीन और ग्लिटर पर्पल कलर में लॉन्च किया गया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि अपकमिंग 6GB रैम वेरिएंट की कीमत इससे ज्यादा ही होगी।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version