Home Tec/Auto Vivo का नया पॉवरफुल फोन 120Hz की डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा के...

Vivo का नया पॉवरफुल फोन 120Hz की डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ मात्र 22,999 रुपये में

0
Vivo Y300 Plus 5G

Vivo ने भारतीय बाजार में एक और मिड-रेंज फोन Vivo Y300 Plus लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में घुमावदार डिस्प्ले के साथ एक स्लीक चेसिस और बैक पैनल के कोने पर एक रेक्टंगुलर कैमरा मोड्यूल है। वीवो के इस फोन की खासियत सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलने वाला 32 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा है। इसके साथ ही फोन में 5000mAh बैटरी भी दी गई है। अगर आप मिड-रेंज यानी 25 हजार रुपये के सेगमेंट में बढ़िया स्मार्टफोन चाह रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Vivo Y300 Plus 5G की कीमत

वीवो के इस स्मार्टफोन का 8GB रैम वेरिएंट 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ भारत में 23,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसके अतिरिक्त यूजर्स आईसीआईसीआई, एसबीआई और एचडीएफसी, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ 1,000 रुपये की इंस्टेंट छूट भी पा सकते हैं। जिसके बाद आप फोन को 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं।स्मार्टफोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर के माध्यम से सिल्क ब्लैक और सिल्क ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन को तीन और छह महीने में नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है।

Vivo Y300 Plus 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

वीवो Y300 प्लस 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ जुड़ा हुआ है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है जिसे 8GB LPDDR4X रैम और UFS 2.2 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 16GB तक रैम के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर फनटच ओएस 14 पर चलता है।

वीवो Y300 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP प्राइमरी शूटर और 2MP डेप्थ शूटर होता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हमें 32MP का सेंसर देखने को मिलता है। डिवाइस में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी शामिल है।

Exit mobile version