200MP टेलिफोटो लेंस वाला Vivo का तगड़ा स्मार्टफोन ग्राहकों का दिल जीतने वाला है बता दें, कंपनी का यह लेटेस्ट फोन है जो 200 मेगापिक्सल के टेलिफोटो सेंसर से लैस है। यह कैमरा 20x तक का जूम ऑफर करता है। फोन के फ्रंट में कंपनी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 80W की चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में तहलका मचाते हुए वीवो (Vivo) ने अपने नए स्मार्टफोन- Vivo X100 Ultra को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 200 मेगापिक्सल के टेलिफोटो सेंसर से लैस है। कंपनी ने इस 1/1.4-inch ISOCELL HP9 सेंसर को सैमसंग के साथ मिलकर तैयार किया है। यह कैमरा 20x तक का जूम ऑफर करता है। फोन के फ्रंट में कंपनी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर रही है। वीवो का यह लेटेस्ट फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी सेल 28 मई से शुरू होगी। आइए डीटेल में जानते हैं वीवो के इस नए फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Vivo X100 Ultra फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1440×3200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 2K डिस्प्ले दे रही है। यह E7 AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 750 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट ऑफर कर रही है।
50 मेगापिक्सल के Sony LYT-900 CIPA 4.5 लेवल गिंबल इमेज स्टेबिलाइजेशन
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के Sony LYT-900 CIPA 4.5 लेवल गिंबल इमेज स्टेबिलाइजेशन वाले मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 200 मेगापिक्सल का APO सुपर टेलिफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
नया फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS
ओएस की बात करें, तो वीवो का यह नया फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है। बताते चलें कि कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 6499 युआन (करीब 74,500 रुपये) है।
इसे भी पढ़ें –
- Gold Price Today: बड़ी खबर! सोना और चांदी आज भी हुआ महंगा, जानें आज का रेट
- Chanakya Niti : ऐसी स्त्री से विवाह करने पर पुरुष का जीवन हो जाता है धन्य, मां लक्ष्मी करती हैं अपार कृपा
- 7th Pay Commission: बड़ी खबर! लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होगा ये बड़ा ऐलान, जल्दी चेक करें अपडेट