Vodafone Idea (Vi) launch new plan : टेलिकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel की ओर से बीते दिनों 26 रुपये कीमत वाला डाटा वाउचर प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्च किया गया था और अब इसी तर्ज पर Vodafone Idea (Vi) की ओर से नया प्लान पेश किया गया है। देश के तीसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Vi ने भी अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 26 रुपये वाला डाटा वाउचर लॉन्च किया है। आइए इसके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में आपको बताते हैं।
26 रुपये वाले डाटा वाउचर की तरह ही Vi के नए प्लान से रीचार्ज
एयरटेल के 26 रुपये वाले डाटा वाउचर की तरह ही Vi के नए प्लान से रीचार्ज करने पर भी 1.5GB एक्सट्रा डाटा मिलता है। यह डाटा एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और दिन खत्म होने के साथ वैलिडिटी खत्म हो जाती है। डाटा वाउचर होने के चलते इसके साथ कोई कॉलिंग, डाटा या SMS जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलते। यानी कि यह प्लान उनके काम का है, जिनका डेली डाटा खत्म हो गया है और उन्हें अतिरिक्त डाटा की जरूरत है।
Vi और Airtel दोनों के 26 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स
Vi और Airtel दोनों के 26 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स में कोई अंतर नहीं है और इनका इस्तेमाल अतिरिक्त डाटा बूस्ट के लिए किया जा सकता है। साथ ही इनसे रीचार्ज करने के लिए एक बेस प्लान ऐक्टिव होना चाहिए, जिसमें कॉलिंग या SMS जैसे बेनिफिट्स मिल रहे हों। अगर आपके नंबर पर कोई ऐक्टिव प्लान नहीं है तो इस 26 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने का कोई फायदा नहीं और आप डाटा इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
22 रुपये वाले डाटा वाउचर रीचार्ज
अगर आप Vi यूजर हैं और डेली डाटा खत्म हो जाता है तो 1.5GB एक्सट्रा के लिए इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आपको 1GB एक्सट्रा डाटा चाहिए तो 22 रुपये वाले डाटा वाउचर से रीचार्ज किया जा सकता है। Vi का नया प्लान कंपनी वेबसाइट के अलावा ऐप पर भी दिख रहा है और इससे रीचार्ज किया जा सकता है।
Read Also:
- Realme Pad की पहली सेल शुरू ; मात्र 9989 रुपए में खरीदें
- IND vs BAN 2nd test playing 11 : बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की playing 11 का ऐलान
- सावधान! iPhone 16 यूजर को झटका; टच स्क्रीन में आ रही प्रॉब्लम