Washington Sundar really out? SRH vs GT Highlights : गुजरात टाइटंस (GT) ने रविवार को खेले गए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (RCB) को 20 गेंदें बाकी रहते 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब थर्ड अंपायर के एक फैसले से विवाद खड़ा हो गया. गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB) के बीच मैच के दौरान वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने से बवाल मच गया. वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में 29 गेंदों में 49 रन बनाए. इस धाकड़ ऑलराउंडर ने अपनी पारी के दौरान 168.97 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 5 चौके और 2 छक्के ठोक दिए.
क्या सच में आउट थे वाशिंगटन सुंदर? ( Washington Sundar really out? )
गुजरात टाइटंस (GT) की पारी के दौरान 14वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने मोहम्मद शमी की शॉर्ट लेंथ गेंद को स्वीपर कवर की ओर मारा और अनिकेत वर्मा ने कैच लपकने का दावा किया. हालांकि मैदानी अंपायर्स इस बात से आश्वस्त नहीं थे कि अनिकेत वर्मा ने क्लीन कैच लपका है या नहीं. मैदानी अंपायर्स ने यह फैसला करने का जिम्मा थर्ड अंपायर को सौंप दिया. बॉल जमीन को छू गई थी, लेकिन थर्ड अंपायर ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट दे दिया।
थर्ड अंपायर के फैसले से मचा बवाल
थर्ड अंपायर ने वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ फैसला सुनाया. वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद इस घटना की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई और कई यूजर्स ने इस फैसले की आलोचना की. हालांकि गुजरात टाइटंस को वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ा. मोहम्मद सिराज की आक्रामक गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल के शानदार नाबाद अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया.
Nitin Menon robbed Washington Sundar’s maiden IPL fifty. pic.twitter.com/shhE7I2Y9n
— Utsav 💙 (@utsav__45) April 6, 2025
Nitin Menon robbed Washington Sundar’s maiden IPL fifty. pic.twitter.com/shhE7I2Y9n
— Utsav 💙 (@utsav__45) April 6, 2025
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को रात में दिखा दिया सूरज
गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वॉशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से रविवार को IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
मोहम्मद सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर के दो-दो विकेट झटकने से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस ने गिल और शेरफाने रदरफोर्ड (नाबाद 35 रन, 16 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के बीच चौथे विकेट के लिए 21 गेंद में 47 रन की अटूट साझेदारी से 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.
और पढ़ें –
- LSG vs MI Live Streaming : यहां जानिए, कब और कहां देखें लखनऊ बनाम मुंबई मैच की लाइव
- यशस्वी जायसवाल मुंबई छोड़ बने गोवा टीम का हिस्सा? यहाँ जानिए पूरी ताजा अपडेट
- LSG के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बवाल; प्रैक्टिस टाइम मैदान पर रोहित और जहीर खान की चैट हुए लीक, देखें वीडियो