Home News विराट कोहली के वाइड बॉल में हुई वसीम अकरम की एंट्री

विराट कोहली के वाइड बॉल में हुई वसीम अकरम की एंट्री

0
Wasim Akram's entry in Virat Kohli's wide ball

ODI World Cup 2023 IND vs PAK: वनडे विश्व कप 2023(ODI World Cup 2023) के अपने चौथे मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश(Indian team defeated Bangladesh) को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में कई ऐसी घटनाएं हुई जिनको भुलापाना काफी मुश्किल है और इनको सोचकर अभी तक हर कोई हैरान है। इस मैच का जो वाकया अभी तक चर्चा का विषय बना हुआ है वो अंपायर का वाइड बोल न देना है।

इसको लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। अब ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम(wasim akram) कहा पीछे रहने वाले थे। अब इस मामले को लेकर वसीम अकरम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोलें वसीम अकरम

वसीम अकरम ने पाकिस्तानी चैनल ए स्पोर्ट्स पर कहा कि, “ऐसा लगता है कि ये अंपायर द्वारा की गई वास्तविक गलतियों में से एक है। यह निश्चित रूप से एक वाइड गेंद थी। पर यह उन लोगों के लिए है जिनके पास करने के लिए कुछ नहीं है, जो इस बकवास पर रहते हैं। इसको छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए। आगे विराट कोहली को लेकर अकरम ने कहा कि, विराट कोहली की फिटनेस दर्शाती है कि वो कितना लंबा खेल सकते हैं। विराट इस मैच में बल्लेबाजी को इंजॉय कर रहे थे और गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।”

जानिए क्या था पूरा मामला

बता दें, ये सब उस मैच के 42वें ओवर में देखने को मिला था। जब विराट कोहली 97 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके लिए एक-एक रन के लिए जद्दोजहद चल रही थी। इतने में 42वां ओवर डालने आए नसूम अहमद ने चतुराई दिखाने की कोशिश की और पहली बॉल वाइड फेंक दी, लेकिन अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने इसे वाइड नहीं दिया। अंपायर के इस फैसले थे हर कोई हैरान था।

अगर अंपायर वाइड दे देते तो टीम इंडिया के खाते में भले ही एक रन जुड़ जाता, लेकिन कोहली का शतक लगा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता। हालांकि, अपने इस फैसले के बाद अंपायर भी थोड़े मुस्कुराते हुए नजर आए थे। बता दें, ये विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल में 48वां शतक था और अब सचिन के 49 शतक के रिकॉर्ड से महज एक शतक पीछे हैं।

 Read Also: कहीं आप भी BGMI Game के शिकार तो नहीं , अगर हैं तो आज ही हो जायें सावधान

Exit mobile version