Home Education WBCHSE 12th Result 2022 का आ गया : 12वीं के रिजल्ट...

WBCHSE 12th Result 2022 का आ गया : 12वीं के रिजल्ट में 88.44 फीसदी छात्र पास, wbchse.nic.in पर रिजल्ट ऐसे करें चेक

0

West Bengal 12th Result: WBCHSE ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार कुल 88.44 फीसदी छात्र पास हुए हैं. लड़कों ने 90.19 फीसदी पासिंग रेट के साथ बाजी मारी है. वहीं, 99.6 फीसदी अंक हासिल कर आदिशा ने परीक्षा में टॉप किया है

WBCHSE 12th Result 2022 का आ गया : 12वीं के रिजल्ट में 88.44 फीसदी छात्र पास, wbchse.nic.in पर रिजल्ट ऐसे करें चेक
WBCHSE 12th Result 2022 का आ गया : 12वीं के रिजल्ट में 88.44 फीसदी छात्र पास, wbchse.nic.in पर रिजल्ट ऐसे करें चेक

West Bengal 12th Result 2022: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. एग्जाम में शामिल सभी छात्र WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.

साढ़े 6 लाख से अधिक छात्र पास

WBCHSE हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस बार कुल 88.44% छात्र पास हुए हैं. इस वर्ष WBCHSE कक्षा 12 वीं की परीक्षा के लिए कुल 7,44,655 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 7,20,862 छात्रों ने परीक्षा दी. वहीं, परीक्षा में कुल 6,36,875 छात्र पास हुए हैं.

लड़कों ने मारी बाजी,शॉक्ड रह गयी लड़किया

इस बार की परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी है. जहां लड़कों का कुल पास प्रतिशत 90.19 रहा. वहीं, कुल 86.9 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं. कूचबिहार की आदिशा देव शर्मा ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है.

पिछली बार बेहतर था पासिंग रेट पर इस बार ऐसा नहीं हुआ

पिछले साल के 12वीं के परीक्षा परिणाम की बात करें तो पासिंग रेट 97.69 फीसदी था. वर्ष 2021 में 60% से अधिक छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में परीक्षा पास की थी. वहीं, कुल 9013 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए थे. जबकि, 49370 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया था.

इन वेबसाइट्स पर Open हुआ Result, देखें रिजल्ट
wbchse.nic.in
www.wbresults.nic.in

ऐसे करें अपना रिजल्ट :
1: WBCHSE की आधिकारिक साइट wbchse.nic.in पर जाएं.

2: होम पेज पर, उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3: नए टैब में कक्षा 12 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

Exit mobile version