Home Sports WCL final 2024 : टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को रौंदा;...

WCL final 2024 : टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को रौंदा; वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की ट्रॉफी पर किया कब्जा, देखें वीडियो

0
WCL Final 2024, India vs Pakistan

WCL Final 2024, India vs Pakistan: भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटा दी है. युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस टीम ने इसी के साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. इंडिया चैंपियंस ने फाइनल मैच में जबरदस्त खेल दिखाया और पाकिस्तान चैंपियंस को चारों खाने चित कर दिया. इंडिया चैंपियंस के ओपनिंग बल्लेबाज अंबाती रायडू को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. अंबाती रायडू ने फाइनल मैच में इंडिया चैंपियंस टीम की जीत की नींव रखी थी.

टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को चटाई धूल

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस को 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन के स्कोर पर ही रोक दिया. इंडिया चैंपियंस के लिए तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इंडिया चैंपियंस के लिए इसके अलावा विनय कुमार, पवन नेगी और इरफान पठान ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं. पाकिस्तान चैंपियंस की तरफ से शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. शोएब मलिक ने 36 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान तीन छक्के उड़ाए.

इंडिया चैंपियंस ने जीती WCL 2024 की ट्रॉफी

बर्मिंघम में शनिवार को खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 156 रन बनाए. जवाब में इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ ही इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. इंडिया चैंपियंस की तरफ से अंबाती रायडू ने फाइनल मैच में 30 गेंदों में 50 रन ठोक दिए. अंबाती रायडू ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जमाए. इसके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 34 रन और युसूफ पठान ने 30 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से आमिर यामीन ने दो विकेट झटके. इसके अलावा सईद अजमल, वहाब रियाज और शोएब मलिक को 1-1 विकेट मिला.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version