Weather Update: मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इससे तापमान में कम से कम तीन डिग्री की गिरावट आएगी।
राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में 12 बजे के बाद घने बादल छा गए और हल्की बारिश हुई। खासतौर पर पालम और रिज मौसम केन्द्र में हल्की बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। आर्द्रता का स्तर 98 से 70 फीसदी तक रहा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इससे तापमान में कम से कम तीन डिग्री की गिरावट आएगी। येलो अलर्ट मौसम की आगामी स्थिति से चेताता है। इसका मतलब होता है कि मौजूदा स्थिति में खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम की खराब स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं, मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 103 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी हवा साफ रहेगी।
‘मौसम अब ज्यादा अनिश्चित हो गया’
मौसम निगरानी संस्था स्काईमेट के वैज्ञानिक बताते हैं कि मौसम का मिजाज पहले से ज्यादा अनिश्चित हो गया है। आजकल पैची रेन (छोटी जगह पर बारिश) की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। कुछ खास जगहों पर तो बहुत ज्यादा बारिश हो रही है, जबकि बाकी जगहें सूखी रह जाती हैं या फिर वहां हल्की-फुल्की बारिश होती है। जलवायु परिवर्तन के चलते होने वाले बदलावों को इनकी मुख्य वजह माना जाता है। मानव जनित अलग-अलग गतिविधियों के चलते वैश्विक में बढ़ोतरी हो रही है। इसका असर मौसम चक्र पर भी पड़ रहा है। कहीं पर बहुत ज्यादा बारिश हो रही है तो कुछ हिस्से सूखे रह जा रहे हैं। खासतौर पर उष्णकटिबंधीय इलाके मे इसका ज्यादा असर देखने मे आ रहा है।
इसे भी पढ़े-
- RITES Recruitment 2024: बिना लिखित परीक्षा के RITES में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी 2.4 लाख सैलरी
- ITR Filing Charge: CA/वेबसाइटें ITR फाइलिंग के लिए कितना शुल्क लेती हैं? जानिए डिटेल्स में
- Senior Citizen Saving Scheme: बड़ी खबर! यहां करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 20,000 रुपये! ऐसे करें निवेश