Home India Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों में अगले 4 दिन होगी झमाझम...

Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों में अगले 4 दिन होगी झमाझम बारिश, येलो और ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी, जानिए डिटेल्स

0
Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों में अगले 4 दिन होगी झमाझम बारिश, येलो और ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी, जानिए डिटेल्स

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मॉनसून काफी मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश के आसार हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर येलो तो कुछ जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम

Weather Update: दिल्ली-NCR से लेकर देशभर में एक बार फिर से बरसात का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ हो या मैदानी इलाके हर जगह एक बार फिर से म़ॉनसून एक्टिव मोड में आता दिख रहा है। जिसकी वजह से कुछ राज्यों में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश के आसार हैं। वहीं यूपी के भी कई जिलों में आज बादल बरस सकते हैं। देवभूमि उत्तराखंड में तो बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम?

दिल्ली में अगले कुछ दिन बरसात के आसार

राजधानी दिल्ली के लोग उमस से काफी परेशान थे। बीते दो दिनों से राजधानी के कुछ इलाकों में हो रही बारिश की वजह से उमस से थोड़ी निजात मिली है। अगर मौसम के हालात पर नजर डालें तो आज भी दिल्ली में बारिश हो सकती है। आज ही नहीं इस सप्ताह में बचे हुए बाकी दिनों में भी दिल्ली में बरसात के आसार हैं। वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह रिमझिम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस सप्ताह में बचे हुए दिन मौसम कूल रह सकता है।

पश्चिमी यूपी में अगले 4 दिन बरसात

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अगले तीन-चार दिन बारिश के आसार हैं। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून की द्रोणिका अब मध्यप्रदेश की ओर शिफ्ट हो गई है। जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। IMD के अनुसार बारिश होने के साथ ही कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है। राहत की बात ये है कि बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है।

छत्तीसगढ़ में मॉनसून हुआ मेहरबान

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मॉनसून मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 जुलाई यानी आज भी राज्य के कई शहरों में झमाझम बारिश पड़ सकती है। रायपुर में मंगलवार को रूक-रूक कर बारिश हुई। जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव भी हो गया। IMD के अनुसार आज भी मौमस कल जैसा ही रहने वाला है।

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड ही नहीं हिमाचल प्रदेश में भी बारिश कहर बनकर गिर रही है। पूरे प्रदेश में बारिश की दौर जारी है। मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले चार दिनों तक येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं शिमला में आज हल्की बारिश की संभावना है।

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version