Home Health Weight Loss Drinks: चुटकियों में मक्खन की तरह पिघल जायेगा आपका फैट...

Weight Loss Drinks: चुटकियों में मक्खन की तरह पिघल जायेगा आपका फैट , जिम भी नहीं जाना पड़ेगा, अपनाये ये तरीका

0
belly-fat-019.webp

You Must know How To Reduce Belly Fat: ज्यादातर इंसान की चाहत होती है कि वो स्लिम ट्रिम दिखे, लेकिन पेट की चर्बी सभी अरमानों पर पानी फेर देती है, ऐसे में रात के वक्त आपको 2 तरह का ड्रिंक पीना होगा, जिसका असर कुछ दिनों में ही नजर आने लगेगा. इसप्रकार आप अपना वेट आसानी से लॉस कर पाएंगे

इसे भी पढ़े – Face Beauty Tips: महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि किचन में रखी इन चीजो का इस्तेमाल करके आप बन जाएँगे खूबसूरत personality के मालिक

Fenugreek Tea And Turmeric Milk: वजन घटाना किसी भी इंसान के लिए आसान नहीं होता, इसके लिए स्ट्रिक्ट डाइट और हेवी एक्सरसाइज का सहारा लेना पड़ता है, कई बार तमाम कोशिशों के बावजूद पेट और कमर के आसपास की चर्बी कम नहीं होती, तो समझ जाएं कि डेली लाइफ में हम कुछ न कुछ मिस्टेक कर रहे होंगे. काफी कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि वजन का बढ़ना इस बात पर भी निर्भर करता है कि डिनर में क्या और कितना खा रहे हैं. अगर आप रात के वक्त भरपेट या ज्यादा केलोरी वाले डाइट खाते हैं तो बड़ी गलती कर रहे हैं. इसके कारण बेली फैट तेजी से बढ़ता है.

इस गलती के कारण बढ़ता है वजन

भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) के मुताबित अगर आप अपना वजन कम करने को लेकर सीरियस हैं तो रात को सोने से 2 घंटे पहले खाना खाएं, क्योंकि भोजन के तुरंत बाद सोना सेहत के लिए अच्छा नहीं. इस अलावा आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स का सेवन करना होगा जो वेट लूज करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Mi 11X Pro Big offer: 8 हजार रूपये तक सस्ता मिल रहा है Mi का 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला प्रीमियम फोन, मिलेगा FHD+ डिस्प्ले और बहुत कुछ

वेट लूज करने के लिए रात को पिएं ये ड्रिंक्स

1. हल्दी वाला दूध

Weight Loss Drinks: रात में सोने से पहले ये पिएँ मक्खन की तरह पिघल जायेगा Weight, जिम भी नहीं जाना पड़ेगा
Weight Loss Drinks: रात में सोने से पहले ये पिएँ मक्खन की तरह पिघल जायेगा Weight, जिम भी नहीं जाना पड़ेगा Weight Loss Drinks: रात में सोने से पहले ये पिएँ मक्खन की तरह पिघल जायेगा Weight, जिम भी नहीं जाना पड़ेगा

हल्दी में कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं इसलिए अक्सर इस मसाले के सेवन की सलाह दी जाती है. वहीं दूध को एक संपूर्ण आहार कहा जाता है क्योंकि इसमें तकरीबन हर तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. इन दोनों का कॉम्बिनेशन वजन कम करने में काफी ज्यादा मददगार है. इसलिए रात के वक्त हल्दी वाला दूध जरूर पिएं.

2. मेथी वाली चाय

Weight Loss Drinks: रात में सोने से पहले ये पिएँ मक्खन की तरह पिघल जायेगा Weight, जिम भी नहीं जाना पड़ेगा

अगर आप फ्लैट टमी पाना चाहते हैं तो आज से रात के वक्त मेथी वाली चाय पीना शुरू कर दें. जब आप रात में काफी ज्यादा खाना खा लेते हैं तो एक बेहतर डाइजेशन की जरूरत पड़ती है ऐसे में मेथी की चाय पाचन में सुधार करते हुए वजन को कम कर सकती है. इसके लिए आप एक ग्लास पानी में एक चम्मच मेथी डालकर रात पर भिगोने के लिए छोड़ दें. सुबह के वक्त इस पानी को छानकर रख लें और रात के वक्त इस पानी को हल्का गर्म करने के बाद पी जाएं. कुछ ही दिनों में इसका असर नजर आने लगेगा.

इसे भी पढ़े – White Hair Problem: अगर 25 से 30 की उम्र मे बाल सफेद होने की जाने वजह , इस तरह कर सकते ठीक

Exit mobile version