Home News वेस्ट इंडीज को स्कॉटलैंड ने बुरी तरह रौंदा, अब वेस्ट इंडीज को...

वेस्ट इंडीज को स्कॉटलैंड ने बुरी तरह रौंदा, अब वेस्ट इंडीज को वर्ल्ड कप 2023 में जगह मिलना नामुमकिन

0
वेस्ट इंडीज को स्कॉटलैंड ने बुरी तरह रौंदा, अब वेस्ट इंडीज को वर्ल्ड कप 2023 में जगह मिलना नामुमकिन

वेस्ट इंडीज को स्कॉटलैंड ने बुरी तरह रौंदा, स्कॉटलैंड से हारकर विंडीज वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। इस जीत के बाद स्कॉटलैंड के वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की संभावना बन गई है।

आईसीसी वर्ल्ड कप(ICC WORLD CUP) क्वालिफायर के तहत सुपर-6 के मुकाबले में वेस्ट इंडीज को हराकर स्कॉटलैंड ने बड़ा उलटफेर कर दिया। स्कॉटलैंड से हारकर विंडीज वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। इस जीत के बाद स्कॉटलैंड के वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की संभावना बन गई है। आइए जानते हैं कि स्कॉटलैंड अब कैसे क्वालिफाई कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – ODI WORLD CUP 2023: ICC वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव

अपने अगले दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीते स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड की इस जीत के बाद सुपर-6 की पॉइंट्स टेबल अपडेट हो गई है। स्कॉटलैंड के पास 6 अंक हो गए हैं। अब उसके पास जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 जुलाई और 6 जुलाई को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला बचा है। स्कॉटलैंड यदि इन दोनों मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है तो उसके पास बेहतर रन रेट के साथ 10 पॉइंट हो जाएंगे। तब वह वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर सकती है।

 

श्रीलंका और जिम्बाब्वे से खतरा

वहीं उसे ये भी उम्मीद करनी होगी कि जिम्बाब्वे के हारने के साथ ही श्रीलंका कम से कम एक मुकाबला हार जाए। इससे श्रीलंका से उसका संभावित खतरा भी कम हो जाएगा।

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के पास 6-6 अंक हैं। तीसरे स्थान पर 2 अंकों के साथ काबिज नीदरलैंड दो मैच जीतकर ज्यादा से ज्यादा 6 अंक ही हासिल कर सकती है, जबकि ओमान और वेस्ट इंडीज भी 4-4 अंक ही हासिल कर सकती हैं। ऐसे में ओमान और वेस्ट इंडीज तो बाहर हो चुकी हैं, लेकिन स्कॉटलैंड को श्रीलंका और जिम्बाब्वे से थोड़ा खतरा हो सकता है।

अगर स्कॉटलैंड अपने अगले दो मुकाबले हार जाती है तो उसके लिए वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि सुपर-6 में टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप की नौवीं और दसवीं टीम बनेंगी। वनडे वर्ल्ड कप 10 टीमों के साथ खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया की टेंशन हुई खत्म! वर्ल्ड कप से बाहर हुआ वेस्टइंडीज़ का ये खूंखार खिलाड़ी

Exit mobile version