iPhone 16 Series Leaked: iPhone 16 सीरीज में क्या होगा खास लांच से पहले डिजाइन और फीचर्स हो चुके हैं लीक बता दें , सितंबर में Apple अपना नया iPhone 16 लाइन अप लॉन्च करेगा. काफी समय से डिजाइन लीक हो रहे हैं. कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं. सोशल मीडिया पर डिजाइन को लेकर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. आइए जानते हैं अब तक iPhone 16 सीरीज से जुड़ी क्या क्या जानकारी सामने आ चुकी है.
iPhone 16 सीरीज़ सितंबर में लॉन्च होंगी
iPhone 16 सीरीज़ सितंबर में लॉन्च होंगी. नए आईफ़ोन के कई फ़ीचर्स और डिज़ाइन लीक हो चुके हैं. डिज़ाइन को लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं. iPhone 11 और iPhone 12 वाले यूज़र्स काफ़ी उत्साहित हैं. वजह ये है कि iPhone 16 का कैमरा मॉड्यूल देखने में iPhone 11 और iPhone 12 जैसा ही है यानी वर्टिकल मॉड्यूल है.
हालाँकि डिज़ाइन थोड़ा अलग है, क्योंकि कैमरा मॉड्यूल पिल शेप्ड है. इसके अलावा ओवरऑल डिज़ाइन में कोई ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिलता है. इस बार कंपनी डिस्प्ले में पहले से और भी कम बेजल्स यूज करेगी. डायनैमिक आइलैंड iPhone 16 सीरीज़ में भी देखने को मिलेगा.
iPhone 15 Pro मॉडल्स में जो ऐक्शन बटन
iPhone 15 Pro मॉडल्स में जो ऐक्शन बटन दिया गया है वही ऐक्शन बटन iPhone 16 और iPhone 16 Plus में भी दिया जाएगा. हालाँकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में एक और बटन देखने को मिलेगा जो डेटिकेटेड कैमरा शटर के लिए होगा. ऐक्शन बटन सहित ये नया बटन फ़ोन में लोगों को कितना पसंद आता है ये देखना दिलचस्प होगा. iPhone 16 और iPhone 16 Plus में पुराना प्रोसेसर दिया जाएगा. ये वही प्रोसेसर होगा जो अभी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूज किया जाता है. ये प्रोसेसर है A17 Bionic. नया प्रोसेसर 3nm आर्किटेचर पर बना होगा और पहले से ज़्यादा फ़ास्ट होगा.
हालाँकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में A18 चिपसेट दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस बार कंपनी फ़ोन के लिए भी Pro प्रोसेसर लेकर आएगी जिसे iPhone 16 Pro में दिया जाएगा. काफ़ी समय पहले ये रिपोर्ट आई थी कि इस बार एक नया iPhone लॉन्च किया जाएगा. लेकिन अब ताज़ा रिपोर्ट में कहा जा रहा है iPhone 16 Ultra लॉन्च की कोई उम्मीद नहीं है.
इस बार कंपनी iPhone 16 के साथ AI फ़ीचर्स का भरमार कर सकती है. WWDC में Siri को लेकर बड़े बदलाव की उम्मीद है और इस दौरान Generative AI बेस्ड कई फ़ीचर्स Siri में दिए जा सकते हैं. iPhone 16 Pro और Pro Max में कुछ ऐसे Generative AI फ़ीचर्स मिलने की उम्मीद है जो नॉर्मल iPhone 16 मॉडल्स में देखने को नहीं मिलेंगे.
क़ीमत की बात करें तो iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की क़ीमत इस iPhone 15 Pro और Pro Max के मुक़ाबले 10 फ़ीसदी ज़्यादा होने की उम्मीद है. हालाँकि iPhone 16 और iPhone 16 Plus की क़ीमत पिछले आईफ़ोन जितनी ही होगी.
हर साल कंपनी नए आईफ़ोन के साथ थोड़ा बैटरी बैकअप ज़्यादा देने का दावा करती है. इस बार भी ऐसा ही होने वाला है. रिपोर्ट्स् के मुताबिक़ इस बार कंपनी पहले से थोड़ा ज़्यादा फ़ास्ट चार्ज दे सकती है, क्योंकि दूसरे फ़ोन काफ़ी तेज़ी से चार्ज होते हैं. iPhone 16 Pro और Pro Max के स्क्रीन साइज़ पिछले मॉडल की तुनला में ज़्यादा होगी. इस बार कंपनी Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले होगी जबकि, Pro Max में कंपनी 6.9 इंच की डिस्प्ले दे सकती है.
iPhone 16 और iPhone 16 Plus में नया कैमरा सेंसर
कैमरा की बात करें तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus में नया कैमरा सेंसर नहीं होगा. कंपनी iPhone 15 Pro का एक सेंसोर iPhone 16 में यूज करेगी. हालाँकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में नए सेंसर्स दिए जाएँगे.
रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में 5X टेलीफ़ोटो लेंस दिया जाएगा. एक नया 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिए जानेम की भी ख़बर है. इसमें 8 पार्ट हाईब्रिड लेंस होगा और दो ग्लास एलिमेंट्स होंगे. iPhone 16 और iPhone 16 Plus में भले ही वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, लेकिन iPhone 16 Pro और Max का कैमरा मॉड्यूल मौजूदा iPhone 15 Pro जैसा ही होगा.
इसे भी पढ़ें –
- Income Tax Slabs Benefits: नई कर व्यवस्था में मिलते है 8 फायदे, देखें सारी डिटेल्स
- Yashasvi Jaiswal: T20 वर्ल्ड कप से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का दिखा जलवा, शुभमन गिल की जगह खतरे में
- Income Tax Notice: टैक्सपेयर्स के लिए जरुरी खबर! ITR फाइल करते समय इन बातों की जानकारी देना जरूरी, नहीं तो आएगा नोटिस और लगेगा तगड़ा जुर्माना