Home Finance WhatsApp Ban Countries: इन छह देशों में WhatsApp है बैन, जानें इसके...

WhatsApp Ban Countries: इन छह देशों में WhatsApp है बैन, जानें इसके पीछे का कारण

0
WhatsApp Ban Countries: इन छह देशों में WhatsApp है बैन, जानें इसके पीछे का कारण

भारत सहित तमाम ऐसे देश हैं जहां वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जिनको वॉट्सऐप पर भरोसा नहीं है। इसलिए उन्होंने इस पर बैन लगाया हुआ है। इसमें एक भारत का पड़ोसी मुल्क भी शामिल है। उत्तर कोरिया में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं है। वहीं ईरान ने भी इस पर बैन लगाया हुआ है।

वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स भी जोड़ती रहती है। सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बेहतर करने के लिए वॉट्सऐप की तरफ से कई फीचर्स पेश किए जाते हैं।

लेकिन आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि बहुत से ऐसे देश हैं जिन्हें वॉट्सऐप पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है और इन देशों ने वॉट्सऐप पर प्रतिबंध लगा रखा है।

नहीं है वॉट्सऐप पर भरोसा

भारत समेत तमाम देशों में वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। इसके सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने के पीछे कंपनी की एंड टू एंड एन्क्रिप्शन पॉलिसी है। लेकिन, कुछ ऐसे भी देश हैं जो सुरक्षा को बहुत तरजीह देते हैं।

उनको लगता कि वॉट्सऐप की वजह से उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इसलिए इन देशों ने वॉट्सऐप पर बैन लगाया हुआ है। इन देशों का मानना है कि वॉट्सऐप की वजह से किसी भी गलत इन्फॉर्मेशन के जल्दी फैलने के ज्यादा चांसेस रहते हैं।

इन 6 देशों में बैन है व्हाट्सएप

  • चीन: चीन की “ग्रेट फायरवॉल” अपने नागरिकों के लिए कई विदेशी एप्स और वेबसाइट्स के एक्सेस को रोकती है। ग्रेट फायरवॉल ने व्हाट्सएप को भी बैन किया है। व्हाट्सएप पर यह बैन कम्युनिकेशन को नियंत्रित करने और देशी विकल्पों जैसे वीचैट को बढ़ावा देने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।
  • ईरान: ईरान में व्हाट्सएप को समय-समय पर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है। ईरानी सरकार ने राजनीतिक अशांति के दौरान संचार और सूचना की पहुंच को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर एप को ब्लॉक किया है।
  • संयुक्त अरब अमीरात (यूएई): संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में व्हाट्सएप की वॉयस और वीडियो कॉलिंग सुविधाएं ब्लॉक हैं। यूएई सरकार ने यह प्रतिबंध स्थानीय दूरसंचार कंपनियों को सपोर्ट करने के लिए लगाई है। बड़ी बात यह है कि यहां व्हाट्सएप पर टेक्स्ट मैसेजिंग की सुविधा है। इस पर प्रतिबंध नहीं है।
  • कतर: यूएई की तरह ही कतर ने भी व्हाट्सएप की वॉयस और वीडियो कॉलिंग सुविधाओं को ब्लॉक किया है। यहां भी टेक्स्ट मैसेजिंग चालू है, लेकिन कॉल्स पर प्रतिबंध देश की दूरसंचार कंपनियों का समर्थन करने के लिए लागू है।
  • सीरिया: सीरिया में व्हाट्सएप प्रतिबंधित है क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि देश के भीतर की बातें बाहर पहुंचें। इसके अलावा यह प्रतिबंध व्यापक इंटरनेट सेंसरशिप नीति का हिस्सा है।
  • उत्तर कोरिया: उत्तर कोरिया में शायद दुनिया की सबसे सख्त इंटरनेट नीतियां हैं। नागरिकों को वैश्विक इंटरनेट तक बेहद सीमित पहुंच है और व्हाट्सएप जैसे एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि सूचना का स्वतंत्र प्रवाह रोका जा सके और सरकार संचार पर नियंत्रण बनाए रख सके।

Exit mobile version