Home Tec/Auto WhatsApp अचानक हुआ डाउन, ऐसा करना हो रहा मुश्किल

WhatsApp अचानक हुआ डाउन, ऐसा करना हो रहा मुश्किल

0

Problem in WhatsApp: पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप शनिवार को भारत में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गया. व्हाट्सएप यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी हुई. ऐप आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के मुताबिक 81 प्रतिशत यूजर्स ने मैसेज भेजने में परेशानी आने की शिकायत की, वहीं 16 प्रतिशत यूजर्स ने ओवरऑल ऐप एक्सपीरियंस को लेकर शिकायत दर्ज करवाई.

एक्स पर एक यूजर ने कहा “क्या यह केवल मेरे साथ ही हुआ है या आपका व्हाट्सएप भी डाउन है? मैं स्टेटस अपलोड करने की कोशिश कर रहा हूं और ऐसा करने में बहुत समय लग रहा है.” हालांकि, इस आउटेज को लेकर अभी तक व्हाट्सएप की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

कुछ यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर भी इसी तरह के आउटेज की जानकारी दी. एक यूजर ने पोस्ट किया “अरे व्हाट्सएप, क्या ऐप डाउन है? मुझे मैसेज भेजने में दिक्कत हो रही है. क्या किसी और को ऐसी परेशानी हो रही है?”

UPI ट्रांजेक्शन में क्यों आ रही दिक्कतें।

इस साल फरवरी के आखिर में भी व्हाट्सएप को लेकर बड़े आउटेज को रिपोर्ट किया गया था, जिसकी वजह से दुनिया भर के यूजर्स ऐप का ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. इससे पहले शनिवार दोपहर को यूपीआई सर्विस के जरिए डिजिटल पेमेंट को लेकर भी इसी तरह की परेशानी आई थी. यूपीआई पर आउटेज की वजह से देश भर में लाखों लोगों को परेशानी आई.

डिजिटल सर्विस को लेकर रुकावट लगभग हर ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पर देखी गई, जिसकी वजह से शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट और बिजनेस ट्रांजैक्शन बीच में ही अटक गए.

NPCI ने दिया बड़ा मैसेज

एनपीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा “एनपीसीआई को वर्तमान में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से यूपीआई लेनदेन में बाधा आ रही है.” एनपीसीआई की ओर से आगे कहा गया “हम इस परेशानी को लेकर काम कर रहे हैं और आपको अपडेट करते रहेंगे. यूजर्स को हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है. ” हालांकि, कुछ समय बाद यूपीआई सर्विस की परेशानी खत्म हो गई.

 

Read Also:

Exit mobile version