WhatsApp video Call New Feature: व्हाट्सएप ने विंडोज यूजर्स के लिए ये सुविधा जारी की है. इसकी मदद से लोग तेज स्पीड और बेहतर कॉलिंग के साथ 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे.
एक बार फिर से यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप ने नया अपडेट जारी किया है. इस नए अपडेट के आ जाने से अब यूजर्स 32 लोगों से वीडियो कॉल पर बात कर सकेंगे. व्हाट्सएप का ये नया फीचर विंडोज जीसीडब्ल्यू वाले यूजर्स के लिए है. विंडोज यूजर्स एक साथ 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे.
इसे भी पढ़े- Important Quiz: क्या आप जानते है? किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?
विंडोज यूजर्स ले सकेंगे इस फीचर का फायदा
मेटा की मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने विंडोज यूजर्स के लिए ये सुविधा जारी की है. इसकी मदद से लोग तेज स्पीड और बेहतर कॉलिंग के साथ 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे. WABetainfo के स्क्रीनशॉट के अनुसार, चुनिंदा बीटा टेस्टर्स को ऑप्शन दिख सकता है.
WhatsApp beta for Windows gets a feature to create video calls up to 32 people!
Some beta testers may receive a message inviting them to explore the option of making large video calls within their groups, as well as to try out the screen-sharing feature.https://t.co/kxvJ6kSunw pic.twitter.com/LYobF7opld
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 28, 2023
WABetainfo ने कहा, “हमने उल्लेख किया है कि ऐप अधिकतम आठ यूजर्स के साथ ग्रुप वीडियो कॉल और अधिकतम 32 प्रतिभागियों के साथ वॉयस कन्वर्सेशन करने की इजाजत देता है. लेकिन अब व्हाट्सएप भविष्य में यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए और अपडेट ला सकता है.
विंडोज 2.2324.1.0 अपग्रेड के लिए नए व्हाट्सएप बीटा के साथ ज्यादा लोगों के साथ वीडियो कॉल का प्रयास करें. ये माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध है.
इसे भी पढ़े- सिर्फ 6 हजार से कम में खरीदें Xiaomi का तगड़ा स्मार्टफोन, 2 साल की वारंटी के साथ, लिमटेड समय के लिए है ये ऑफर
32 लोगों से एक साथ करें वीडियो कॉल
दरअसल, पहले, ज्यादा से ज्यादा 32 व्यक्तियों के साथ ऑडियो कॉल करना संभव था. लेकिन नए अपग्रेड के अनुसार कुछ यूजर्स अब अधिकतम 32 लोगों के साथ वीडियो कन्वर्सेशन कर सकेंगे. वीडियो कॉलिंग के लिए पहले 16 लोगों को ही ये फीचर सपोर्ट करता है. लेकिन अब विंडोज 2.2322.1.0 अपडेट के आ जाने से यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी अच्छा हो जाएगा.
WABetainfo की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुराने व्हाट्सएप डेस्कटॉप क्लाइंट को हटाते हुए 32 लोगों तक इसे बढ़ाने का कदम काफी स्मार्ट है. कुछ बीटा टेस्टर्स के पास अब माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से विंडोज अपडेट के लिए नवीनतम व्हाट्सएप बीटा इंस्टॉल करने के बाद 32 लोगों के साथ वीडियो चैट करने का विकल्प है.
अगर आपको अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है तो चिंता न करें; इसे अगले कई दिनों में धीरे-धीरे और अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
इसे भी पढ़े- बड़ी खुशखबरी! Vande Bharat को लेकर अश्विनी वैष्णव ने जीता पब्लिक का दिल, जल्द ही शुरू होगी सबसे लंबी दूरी वाली ट्रेन