Home News WhatsApp Chat Filter Feature : WhatsApp लगातार अपने एप्लिकेशन को कर रहा...

WhatsApp Chat Filter Feature : WhatsApp लगातार अपने एप्लिकेशन को कर रहा है अपडेट, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

0
WhatsApp Chat Filter Feature

WhatsApp Chat Filter Feature, WhatsApp new feature update : WhatsApp लगातार अपने एप्लिकेशन को कर रहा है अपडेट, WhatsApp टाइम टू टाइम लगातार अपने फीचर्स में अपडेट करता रहता है। ये हर एक यूजर के लिए खास होने साथ हैकेर्स से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आज लगातार WhatsApp अपने आपको अपडेट कर रहा है तो वह अपने यूजर खास सेफ्टी भी प्रदान कर रहा है। व्हाट्सऐप के चैट फिल्टर फीचर को अभी कुछ लोग ही इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फीचर यूजर को चैट फिल्टर करने की सुविधा देता है. ये फीचर सिर्फ कुछ ही लोगों के लिए ट्रायल पर उपलब्ध है. लेकिन, आने वाले हफ्तों में बाकी सभी को मिल सकता है. आइये जानते हैं WhatsApp और क्या खास देने वाला है।

 Read Also: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ One Plus का बाप बना One Plus का नया 5G स्मार्टफोन, फटफटा चेक करें डिटेल्स

WhatsApp New Feature Update : व्हाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. इसका यूज लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने के लिए, ऑडियो-वीडियो कॉल करने के लिए, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने के लिए करते हैं. लोगों के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. व्हाट्सएप भी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाने के लिए जाना जाता है. व्हाट्सऐप बिना पैसे लिए यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स लाता रहता है. कई फीचर्स अभी भी अंडर डेवलपमेंट स्टेज में हैं. लेकिन, एक ऐसा फीचर है जिसे कुछ लोग अभी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फीचर यूजर को चैट फिल्टर करने की सुविधा देता है.

ट्रायल के लिए उपलब्ध है फीचर

  • WaBetaInfo रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक ये फीचर सिर्फ कुछ ही लोगों के लिए ट्रायल पर उपलब्ध है. लेकिन, आने वाले हफ्तों में बाकी सभी को मिल सकता है.
  • व्हाट्सएप(WhatsApp )के लेटेस्ट बीटा वर्जन में कुछ लोगों को चैट लिस्ट के ऊपर ही नये फिल्टर दिखाई देंगे.
  • इन फिल्टर्स की मदद से आप अपनी चैट को आसानी से मैनेज कर सकते हैं.
  • उदाहरण के लिए आप सिर्फ बिना पढ़े मैसेज देख सकते हैं या सिर्फ ग्रुप चैट्स को देख सकते हैं.

WhatsApp पर कहां मिलेगा ये फीचर

  • अगर आपको अभी ये फिल्टर नहीं मिला है तो आप व्हाट्सएप में सर्च बार का इस्तेमाल करके किसी खास चैट को ढूंढ सकते हैं.
  • बस उस चैट से जुड़ा कोई भी शब्द लिखें और व्हाट्सएप उससे जुड़ी हुई सारी चैट्स दिखा देगा.
  • ये पुराने चैट्स को ढूंढने में काफी मदद करता है.

जानिए कैसे आसानी(easily) से ऑर्गनाइज कर पाएंगे चैट

ये नया चैट फिल्टर फीचर यूजर्स को उनकी चैट को आसानी से ऑर्गनाइज करने में मदद करेगा. इसकी मदद से यूजर लंबी चैट लिस्ट को स्क्रॉल किए बिना किसी खास चैट को आसानी से ढूंढ सकेंगे. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध किया जाएगा.

Read Also: IPL 2012 : इस खतरनाक खिलाड़ी ने, चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के जबड़े से खिताब छीनकर KKR को बनाया था चैंपियन

Exit mobile version