WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया है। यूजर इस फीचर की लंबे समय से मांग कर रहे थे। यह यूजर्स की प्राइवेसी से जुड़ा है। वॉट्सऐप अपने नए अपडेट में प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट्स को ब्लॉक कर रहा है। कंपनी यूजर्स की सेफ्टी के लिए यह फीचर लाई है, ताकि प्रोफाइल फोटो के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने X पोस्ट में इस ने फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि वॉट्सऐप ने स्क्रीन कैप्चर को ब्लॉक कर दिया है। इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप सभी यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाना चाहता है। WABetaInfo ने इस नए फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.12.10.74 में देखा है। यह टेस्टफ्लाइट ऐप पर उपलब्ध है। बीटा टेस्टिंग के बाद कंपनी इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.12.10.74: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to block screenshots of profile photos, and it’s available to some beta testers!
Some users might already have received this feature by installing the previous update.https://t.co/4LdtfxzK4L pic.twitter.com/WBr99xHSZW— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 12, 2024
वॉट्सऐप का यह नया फीचर काफी काम का है। हालांकि, यह प्रोफाइल फोटो के कैप्चर को पूरी तरह से नहीं रोक सकता क्योंकि अगर कोई चाहे तो दूसरे डिवाइस से किसी भी यूजर के डीपी का फोटो क्लिक कर सकता है।
फेवरेट चैट्स और ग्रुप्स फीचर भी हो रहा रोलआउट
वॉट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए फेवरेट चैट्स और ग्रुप्स फीचर भी रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के रिलीज होने की जानकारी भी WABetaInfo ने दी है। वॉट्सऐप ने हाल में ऐप स्टोर पर वॉट्सऐप फॉर iOS 24.11.85 अपडेट को रिलीज किया था। इसके ऑफिशियल चेंजलॉग में नए फीचर्स की डीटेल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कंपनी आईओएस यूजर्स के लिए फेवरेट चैट्स और ग्रुप्स को फिल्टर करने वाला फीचर जल्द ऑफर करने वाली है।
📝 WhatsApp for iOS 24.11.85: what’s new?
WhatsApp is rolling out a favorite chats and groups feature, and it’s available to some users!https://t.co/5NLoYgeK10 pic.twitter.com/01Neqf69Wb
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 9, 2024
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। इसमें कंपनी स्क्रीन के बॉटम में दिए गए चैट ऑप्शन में इसे ऑफर करने वाली है। इस फीचर का जिक्र अभी ऑफिशियल चेंजलॉग में नहीं किया गया है। ऐसे में अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि इसका स्टेबल वर्जन यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट होगा। वहीं, अगर आर बीटा यूजर हैं, तो इसे आप ऐप स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट अपडेट में चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –
- Vivo Y58 5G : Vivo फैन्स के लिए खुशखबरी! भारत में जल्द आ रहा है धांसू फीचर्स और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ तगड़ा स्मार्टफोन
- 50MP AI कैमरा स्मार्टफोन खरीदें मात्र ₹6,799 में
- Honor 200 Series : 100W फ़ास्ट चार्जिंग, कर्व्ड डिस्प्ले, 108MP कैमरा वाला तगड़ा फोन, जानिए कीमत और फीचर्स