Home Tec/Auto WhatsApp new special feature : WhatsApp में आया एक और स्पेशल फीचर

WhatsApp new special feature : WhatsApp में आया एक और स्पेशल फीचर

0
WhatsApp New Useful Feature

WhatsApp new special feature : WhatsApp में एक और नया स्पेशल फीचर आ गया है बता दें , मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को Meta AI का ऐक्सेस अभी चैटबॉट के तौर पर मिल रहा है लेकिन जल्द आप इससे बातें कर सकेंगे। लंबे वक्त से सामने आ रहा है कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट से जल्द वॉइस मोड में बातें की जा सकेंगी। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूजर्स को उनकी पसंद की आवाज Meta AI के लिए चुनने का मौका मिलेगा और इन वॉइसेज की लिस्ट में कई सिलेब्स और पब्लिक फिगर्स की आवाजें भी शामिल हैं। आइये जानते हैं इसकी और अन्य खासियत।

यूजर्स को कई आवाजों में से अपनी फेवरेट चुनने का विकल्प दिया जाएगा, जिसमें वे Meta AI से बात करना चाहते हैं। इसके अलावा US और UK से बाकी वॉइसेज को भी इस फीचर का हिस्सा बनाया जाएगा और कुछ पब्लिक फिगर्स की आवाजें भी लिस्ट में शामिल की जाएंगी। आप चाहें तो किसी सिलेब्रिटी की आवाज चुन सकते हैं या फिर स्टॉक वॉइस का चुनाव कर सकते हैं। Meta AI वॉइस मोड के साथ AI टूल आपसे किसी इंसान की तरह बातें करेगा।

WhatsApp में आया एक और स्पेशल फीचर

वॉट्सऐप में होने वाले बदलावों और अपडेट्स की जानकारी देने वाली ब्लॉग साइट WABetaInfo ने Meta AI वॉइस मोड फीचर के बारे में बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.19.32 में पब्लिक फिगर्स की वॉइसेज देखने को मिली हैं। इसका स्क्रीनशॉट भी पब्लिकेशन की ओर से शेयर किया गया है। हालांकि, नया फीचर डिवेलपमेंट मोड में होने के चलते बीटा यूजर्स भी अभी इसकी टेस्टिंग नहीं कर सकते।

स्क्रीनशॉट से पका चला है कि वॉट्सऐप यूजर्स को Meta AI के लिए कई आवाजों में से अपनी फेवरेट चुनने का विकल्प दिया जाएगा। इन अलग-अलग आवाजों में अलग पिच, टोन और एक्सेंट्स सुनने को मिलेंगे, जिससे हर तरह के यूजर्स अपनी पसंद चुन सकें। ऐसा ही विकल्प यूजर्स को अभी ChatGPT ऐप में दिया जा रहा है, जिसके वॉइस मोड के लिए वे चार अलग-अलग आवाजों में से चुन सकते हैं।

इन सिलेब्रिटीज की आवाजें लिस्ट में शामिल

नए Meta AI वॉइस मोड फीचर के लिए यूजर्स को जिन आवाजों में से चुनने का विकल्प मिलेगा, उनकी लिस्ट में तीन आवाजें UK एक्सेंट और दो US एक्सेंट वाली हैं। इसके अलावा चार पब्लिक फिगर्स की आवाजें लिस्ट का हिस्सा हैं। हालांकि, अभी इनके नाम सामने नहीं आए हैं लेकिन संभव है कि वे कोई लोकप्रिय सिलेब्रिटी, सिंगर या फिर इनफ्लुएंसर हों। फिलहाल नया फीचर रोलआउट होने में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है।

Read Also:

Exit mobile version