Home News Whatsapp Update! जल्द ही आने वाला है Whatsapp पर तगड़ा अपडेट! जानकर...

Whatsapp Update! जल्द ही आने वाला है Whatsapp पर तगड़ा अपडेट! जानकर झूम उठोगे आप

0
Whatsapp Update! जल्द ही आने वाला है Whatsapp पर तगड़ा अपडेट! जानकर झूम उठोगे आप

Whatsapp Upcoming Features 2024: व्हाट्सएप का यूज आज भारत समेत दुनिया भर में किया जा रहा है। मेटा के स्वामित्व वाला ये ऐप समय समय पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए और धांसू फीचर पेश करता रहता है। हाल ही में, हमने देखा कि व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ऐप में UI में कई बड़े बदलाव किए हैं। बात करें नए आइकन की या नए कलर की, व्हाट्सएप का लुक आज काफी बदल गया है। कंपनी ने हाल ही में मल्टी-अकाउंट सपोर्ट और चैनल जैसे नए फीचर्स भी पेश किए हैं। इन सभी के साथ ये व्हाट्सएप के लिए एक बड़ा अपडेट रहा है।

Change App Colors

हालांकि अब एक न्यू WABetaInfo रिपोर्ट ऑनलाइन सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि ऐप iOS यूजर्स के लिए ऐप के थीम कलर बदलने का ऑप्शन पेश करने पर काम कर रहा है। इस वक्त ऐप में कोई भी थीम चेंज का ऑप्शन नहीं है अभी केवल आप व्हाट्सएप पर डार्क या लाइट मोड में ही इसे यूज कर सकते हैं। हालांकि, अपडेट के बाद आप प्राइमरी ग्रीन कलर को बदल सकेंगे जो व्हाट्सएप ब्रांडिंग का हिस्सा है।

स्क्रीनशॉट भी आया सामने

WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सएप एक नए “ऐप कलर” फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को ऐप की अपीयरेंस पर पूरा कंट्रोल देगा। इस फीचर को सबसे पहले iOS बीटा वर्जन 24.1.10.70 में स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट के साथ इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कंपनी ऐप में अभी के लिए पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन दे रहा है।

बदल जाएगा पूरा इंटरफेस

इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि कलर थीम पूरे ऐप पर एप्लीकेबल होगी, जैसा कि Unread Message इंडिकेटर के साथ-साथ मैसेज रिसीव होने के समय में भी दिखाई देगा। इसके अलावा, रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सएप यूजर्स को चैट विंडो में बबल का कलर बदलने की भी सुविधा दे सकता है। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और iOS बीटा ऐप यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।

 Read Also: गरीबों का जिगरी दोस्त बना Motorola, लॉन्च किया का सबसे तगड़ा 5G स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत में

Exit mobile version