Home Tec/Auto WhatsApp यूजर्स की हुई मौज, आया नया फीचर अपडेट

WhatsApp यूजर्स की हुई मौज, आया नया फीचर अपडेट

0
WhatsApp update

WhatsApp बीते कुछ दिनों से लगातार नए-नए फीचर रोलआउट कर रहा है। इसी कड़ी में अब कंपनी स्टिकर्स के लिए नया फीचर लेकर हाजिर है। कंपनी ने स्टिकर मेसेजिंग के एक्सपीरियंस को और शानदार बनाने के लिए Lottie सपोर्ट रोलआउट किया है। यह ऐनिमेशन के जरिए स्टिकर्स को काफी मजेदार बना देता है।

वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। WABetaInfo ने बताया कि लॉटी सपोर्ट स्टिकर्स में फ्लूइड मूवमेंट, ट्रांजिशन और दूसरे इफेक्ट्स दिए गए हैं, जिससे यूजर्स को चैटिंग में पहले से ज्यादा मजा आएगा।

iOS और ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया नया फीचर

कंपनी ने इस फीचर को iOS के साथ ही ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया है। इसे यूजर वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट में चेक कर सकते हैं। स्टिकर्स के लिए लॉटी सपोर्ट को कंपनी ऑफिशियल स्टिकर स्टोर में नए स्टिकर पैक में ऑफर कर रही है। लॉटी फ्रेमवर्क पर बनाए गए पहले स्टिकर पैक का नाम I’m Just a Girl है, जिसे BUCK ने डिजाइन किया है। यूजर लॉटी स्टिकर्स को नया स्टिकर पैक डाउनलोड करके इंजॉय कर सकते हैं।

WebP स्टिकर्स से काफी बेहतर

रिपोर्ट के अनुसार नया फीचर नए स्टिकर पैक में मिलेगा क्योंकि वॉट्सऐप के पिछले स्टिकर पैक WebP फॉर्मैट में थे। चैटिंग के दौरान स्टिकर्स शेयर करने में यूजर्स को लॉटी और WebP स्टिकर्स के बीच का फर्क साफ नजर आएगा। वेक्टर-बेस्ड ऐनिमेशन के चलते लॉटी स्टिकर्स बेहद स्मूद और वाइब्रेंट कलर ऑफर करते हैं। इनके साइज से क्वॉलिटी पर कोई असर नहीं पड़ता।

WebP स्टिकर्स हाई-क्वॉलिटी तो होते हैं, लेकिन इनमें आपको स्टैटिक या कम डाइनैमिक ऐनिमेशन देखने को मिलता है। बताते चलें कि वॉट्सऐप ने लॉटी सपोर्ट वाले स्टिकर्स के लिए अभी थर्ड-पार्टी ऐप सपोर्ट को शुरू नहीं किया है। ऐसे में डेवेलपर्स को लॉटी सपोर्ट वाले स्टिकर पैक क्रिएट करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत कर देगी।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version