Thursday, February 20, 2025
HomeTec/AutoWhatsApp Valentine's Day messages : 1 मिनट में Valentine's Day पर भेजें...

WhatsApp Valentine’s Day messages : 1 मिनट में Valentine’s Day पर भेजें मैसेज, गर्लफ्रेंड को जायेगी गदगद

WhatsApp Valentine’s Day messages : WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. लोग सुबह उठते ही सबसे पहले WhatsApp चेक करते हैं कि कोई नया मैसेज तो नहीं आया. इस ऐप के जरिए आप अपने दोस्तों, परिवार और ऑफिस के लोगों से जुड़े रह सकते हैं. WhatsApp समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है, जिससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होता है. लेकिन बहुत से ऐसे छुपे हुए फीचर्स भी हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती. आज हम आपको एक ऐसे ही खास फीचर के बारे में बताएंगे.

WhatsApp पर जानें किससे होती है सबसे ज्यादा बातें

WhatsApp पर कई बार ग्रुप चैट्स और पर्सनल चैट्स का मिक्सचर हो जाता है. आपके पास ऑफिस ग्रुप, दोस्तों के ग्रुप और स्कूल फ्रेंड्स के ग्रुप अलग-अलग बने होते हैं. इसके अलावा, आप पर्सनल चैट्स भी करते हैं. ऐसे में यह जानना मुश्किल हो जाता है कि आप किस व्यक्ति से सबसे ज्यादा चैटिंग करते हैं.

और पढ़ें –

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी सबसे ज्यादा बातें किससे होती हैं, तो इसके लिए एक सीक्रेट फीचर है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. इसके जरिए आप यह भी देख सकते हैं कि आपके पार्टनर या किसी अन्य व्यक्ति ने WhatsApp पर किससे सबसे ज्यादा चैटिंग की है.

कैसे पता करें कि आप किससे सबसे ज्यादा बातें करते हैं?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आप या कोई और WhatsApp पर किससे सबसे ज्यादा बातचीत करता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. WhatsApp ओपन करें और ऊपर तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें.

2. इसके बाद Settings ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

3. अब Storage and Data नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें.

4. इसके बाद Manage Storage ऑप्शन को चुनें.

5. यहां आपको उन संपर्कों (Contacts) की लिस्ट दिखेगी, जिनसे आप सबसे ज्यादा चैटिंग करते हैं.

6. सबसे ऊपर जिसका नाम होगा, उससे आपने सबसे ज्यादा बातचीत की है. बता दें, डेटा के आधार पर एप लिस्ट को अपने आप तैयार करता है. मतलब अगर आपने किसी को ज्यादा फोटो या वीडियो शेयर किए हैं तो उसका नाम ऊपर आएगा.

क्या इस फीचर से दूसरों की चैट भी देख सकते हैं?

अगर आपको अपने पार्टनर या किसी और व्यक्ति के WhatsApp पर यह देखना है कि वो किससे सबसे ज्यादा बातें करते हैं, तो इसके लिए उनके फोन की जरूरत होगी. अगर आपको उनका फोन अनलॉक करने का एक्सेस है, तो आप इसी प्रक्रिया को फॉलो करके उनकी टॉप चैट्स देख सकते हैं.

और पढ़ें – ICC latest ODI rankings released : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC ने चमकायी शुभमन गिल की किस्मत, ख़ुशी में दे दिया बड़ा तोहफा

स्पोर्ट की जानकारी के लिए आप हमारे इस वीडियो को देख सकते हैं-

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments