WhatsApp will End Support: भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सएप के काफी यूजर्स हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि 24 अक्टूबर, 2023 से कुछ पुराने एंड्रॉइड फोन और आईफोन पर यह काम करना बंद कर देगा। जी हां, कंपनी के हाल ही में इसकी सूचना दी थी। वहीं अब उन 24 स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट.
WhatsApp will End Support: भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सएप के काफी यूजर्स हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि 24 अक्टूबर, 2023 से कुछ पुराने एंड्रॉइड फोन और आईफोन पर यह काम करना बंद कर देगा। जी हां, कंपनी के हाल ही में इसकी सूचना दी थी। वहीं अब उन 24 स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट निकल कर सामने आई है जिन स्मार्टफोन्स पर अब व्हाट्सएप नहीं चलेगा।
अगर आप भी लिस्ट में मौजूद किसी स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं तो तुरंत नए फोन में अपग्रेड कर लें। बता दें कि इन 24 स्मार्टफोन्स के अलावा एंड्राइड OS वर्जन 4.1 पर रन करने वाले स्मार्टफोन पर भी अब आप व्हाट्सएप यूज नहीं कर पाएंगे। आइए देखते हैं उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जिन पर 24 अक्टूबर के बाद व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।
इन Smartphones पर 24 अक्टूबर से नहीं चलेगा WhatsApp
- सैमसंग गैलेक्सी एस 2
- नेक्सस 7
- आईफोन 5
- आईफोन 5c
- आर्कोस 53 प्लैटिनम
- ग्रैंड एस फ्लेक्स जेडटीई
- ग्रैंड एक्स क्वाड V987 ZTE
- एचटीसी डिजायर 500
- हुआवेई एसेंड डी
- हुआवेई एसेंड डी1
- एचटीसी वन
- सोनी एक्सपीरिया जेड
- एलजी ऑप्टिमस जी प्रो
- सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस
- एचटीसी सेंसेशन
- मोटोरोला Droid रेज़र
- सोनी एक्सपीरिया S2
- मोटोरोला ज़ूम
- सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1
- आसुस ईई पैड ट्रांसफार्मर
- एसर आइकोनिया टैब A5003
- सैमसंग गैलेक्सी एस
- एचटीसी डिज़ायर एच.डी
- एलजी ऑप्टिमस 2एक्स
हैकर्स आसानी से कर सकते हैं टारगेट
हालांकि, सपोर्ट खत्म करने से पहले, व्हाट्सएप यूजर्स को सूचित कर रहा है और उन्हें व्हाट्सएप का उपयोग जारी रखने के लिए अपने डिवाइस को अपग्रेड करने की सलाह दे रहा है। लेकिन 24 अक्टूबर के बाद व्हाट्सएप डेवलपर्स टेक्निकल सपोर्ट और अपडेट देना बंद कर देगा। इसका मतलब यह है कि डिवाइस के OS को अब रेगुलर अपडेट, पैच, सिक्योरिटी फिक्सेस, बग फिक्स नहीं मिलेंगे। बता दें कि बिना अपडेट के भी व्हाट्सएप काम करेगा, लेकिन आपको हैकर्स आसानी से टारगेट कर सकते हैं।