Home Sports भारत और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच यूथ टेस्ट सीरीज निर्णायक मुकाबला कब...

भारत और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच यूथ टेस्ट सीरीज निर्णायक मुकाबला कब और कहाँ खेला जायेगा, जानिए पूरी डिटेल्स

0
इंडिया U19 और इंग्लैंड U19

इंडिया U19 और इंग्लैंड U19 के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज अपने निर्णायक मोड पर पहुंच चुकी है! दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा। भारतीय फैंस के लिए ये मैच बेहद खास है क्योंकि आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन दमदार रहा था। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक, सभी ने इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखा था और जीत के करीब पहुंच गए थे। अब टीम इंडिया इस सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।

वैभव सूर्यवंशी ने दूसरी पारी में लगाया था दमदार अर्धशतक 

पहले टेस्ट में कप्तान आयुष म्हात्रे ने पहली पारी में शानदार शतक जडा था, वहीं वैभव सूर्यवंशी ने दूसरी पारी में दमदार अर्धशतक लगाया था। इनके अलावा विहान मल्होत्रा ने दोनों पारियों में फिफ्टी ठोकी। निचले क्रम पर आरएस अंबरीश ने भी धमाल मचाते हुए दोनों पारियों में उपयोगी रन बनाए थे और एक अर्धशतक भी जडा था।

हालांकि, आखिरी दिन गेंदबाज इंग्लैंड के सभी विकेट नहीं निकाल पाए और मैच ड्रॉ हो गया। लेकिन इस बार टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ उतरेगी, ऐसे में मुकाबला रोमांच से भरपूर होने वाला है! दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बडे बदलाव की उम्मीद नहीं है।

बल्लेबाजी क्रम में आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग

बल्लेबाजी क्रम में आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करेंगे, नंबर तीन पर रहेंगे इन-फॉर्म विहान मल्होत्रा। इनके बाद आएंगे मौल्यराजसिंह चावडा, राहुल कुमार और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू करेंगे। गेंदबाजी में कमान होगी आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, दीपेश देवेन्द्रन, हेनिल पटेल और अनमोलजीत सिंह के हाथों में। इन सभी खिलाडियों ने पिछले मैच में भी शानदार योगदान दिया था।

ऐसे टीम के सभी दर्शकों को इन खिलाडियों पर पूर्ण भरोसा है। तो दोस्तों, क्या टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में सीरीज पर कब्जा करेगी? क्या आयुष फिर से शतक लगाएंगे? और वैभव- विहान क्या दिखाएंगे दम? इन सवालों के जवाब हमें चेम्सफोर्ड के मैदान पर मिलेंगे।

दूसरे टेस्ट में कौन सा खिलाडी सबसे खतरनाक साबित होगा। हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। चैनल पर नए हैं तो क्रिकेट की हर ताजा अपडेट के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लीजियेगा।

Read Also:

Exit mobile version