T20 World cup 2024 trophy : भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी जीत ली. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. यह भारत की टी20 विश्व कप में दूसरी जीत है. इससे पहले टीम ने साल 2007 के टी20 विश्व कप में खिताब जीता था. जीत के बाद टीम इंडिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव रोहित शर्मा को मेसी की तरह ट्रॉफी उठाने के लिए कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल
जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है कुलदीप यादव रोहित शर्मा को मेसी की तरह ट्रॉफी उठाने के लिए कह रहे हैं. हालांकि, रोहित शर्मा उनकी बातों पर कुछ खास ध्यान नहीं देते हैं. वह इग्नोर कर देते हैं. वहीं, उनके साथ सूर्यकुमार यादव भी थे. सूर्यकुमार यादव हंसने लगे और उन्होंने कुलदीप यादव के सिर पर हल्का सा मारा भी. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
P R I C E L E S S 🏆♥️ pic.twitter.com/uwduNb8bnB
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) June 30, 2024
Kuldeep Teaching Rohit how to lift the Trophy like Messi 😭💗
pic.twitter.com/vvbfqvyze8— Amit Shah (Parody) (@Motabhai012) June 30, 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी उठाने खास अंदाज में आए. उन्होंने स्टेज पर चढ़ने से पहले बेबी स्टेप का डांस मूव किया और इसे करते हुए ही वो स्टेज पर पहुंचे. पहले से स्टेज पर खड़े सूर्यकुमार यादव उनका साथ देते नजर आए. वो भी कप्तान के डांस मूव को फॉलो कर रहे थे.
मेसी ने अलग अंदाज में उठाई थी ट्रॉफी
साल 2022 में लियोनल मेसी (Lionel Messi) की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा विश्व कप अपने नाम किया. विश्व चैंपियन बनने के बाद मेसी का सपना भी पूरा हो गया. अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फुटबॉल विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. मेसी भी इसी तरह से ट्रॉफी उठाई थी. जिस तरह का रिएक्शन वीडियो में कुलदीप यादव दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –
- 7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मिलने वाला है 18 महीने का DA एरियर, सरकार को जारी करने का मिला प्रस्ताव
- वर्ल्ड चैंपियन बनने के तुरंत बाद इन 3 भारतीय सितारों ने टी20 फॉर्मेट को कहा अलविदा
- EPFO Pension Scheme: बड़ी खबर! केंद्र सरकार ने कर्मचारी पेंशन योजना में किया बड़ा बदलाव, जानिए डिटेल्स