Home News वर्ल्ड देखने के लिए पाकिस्तानी प्रशंसकों और मीडिया को नहीं मिला ...

वर्ल्ड देखने के लिए पाकिस्तानी प्रशंसकों और मीडिया को नहीं मिला वीजा तो बीसीसीआई पर निकाली भड़ास कहा, “ऐसा हुआ तो …….”

0
When Pakistani fans and media did not get visa to watch the World Cup, she got angry at BCCI and said, "If this happens......"

World Cup 2023: आईसीसी प्रवक्ता ने कहा ,’वीजा दिलाना मेजबान बीसीसीआई(BCCI) का काम है और हमारे पूरे सहयोग के साथ वह इस पर काम कर रहा है। इस मसले को सुलझाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।’

पाकिस्तानी प्रशंसकों और मीडिया को वीजा दिये जाने में देरी पर पीसीबी द्वारा फिर निराशा जताये जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि बीसीसीआई भारत में विश्व कप की कवरेज के लिये आने का इंतजार कर रहे पाकिस्तानी पत्रकारों को वीजा दिलाने के लिये प्रयास कर रहा है।

करीब 60 पाकिस्तानी पत्रकार विश्व कप कवर करने भारत आने का इंतजार कर रहे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान को काफी घरेलू समर्थन मिला लेकिन पाकिस्तान का कोई पत्रकार या प्रशंसक मौजूद नहीं था। कराची में जन्मे मोहम्मद बशीर अमेरिकी नागरिक हैं और यहां पाकिस्तान की हौसलाअफजाई के लिये आये हैं। आईसीसी विश्व कप का आयोजक है तो बीसीसीआई मेजबान।

आईसीसी प्रवक्ता ने कहा ,’वीजा दिलाना मेजबान बीसीसीआई का काम है और हमारे पूरे सहयोग के साथ वह इस पर काम कर रहा है। इस मसले को सुलझाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।’

पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा ,’हम आईसीसी को बार बार याद दिला रहे हैं कि प्रशंसकों और पत्रकारों को वीजा दिलाना उसका दायित्व है। हम आगे भी यह मसला उठाते रहेंगे। आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मैच कवर करने के लिये भारतीय वीजा को लेकर अनिश्चितता की स्थिति देखकर निराशा हुई।’

 Read Also: OnePlus धमाका! 20 हजार रुपये से कम में OnePlus Pad Go हुआ लॉन्च, यहाँ देखें फीचर्स और कीमत

Exit mobile version