Home News आर अश्विन ने जीती टॉफी तो राहुल द्रविड़ के अंदाज में किया...

आर अश्विन ने जीती टॉफी तो राहुल द्रविड़ के अंदाज में किया सेलिब्रेट, वीडियो में देखें रिएक्शन

0
When R Ashwin won the trophy, he celebrated in the style of Rahul Dravid
When R Ashwin won the trophy, he celebrated in the style of Rahul Dravid

आर अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। ड्रैगन्स ने रविवार को फाइनल में इका कोवई किंग्स को 6 विकेट से मात दी। ट्रॉफी जीतने के बाद ड्रैगन्स के खिलाड़ी खुशी से फूले नहीं समाए। वहीं, अश्विन जब ट्रॉफी लेने गए तो उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के मजे लिए। उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ के सामने ही उनकी नकल उतारी। टी20 वर्ल्ड कप 20224 विजेता भारतीय टीम के हेड कोच रहे द्रविड़ ने अश्विन को टीएनपीएल जीतने के बाद ट्रॉफी सौंपी।

अश्विन ने द्रविड़ के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद के सेलिब्रेशन

दरअसल, अश्विन ने द्रविड़ के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद के सेलिब्रेशन की नकाली उतारी। अश्विन को जैसे ही ट्रॉफी मिली तो उन्होंने उसे ऊपर उठाकर खुशी का इजहार किया। द्रविड़ ने भी ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ किया था। अश्विन के नकल उतारने के बाद द्रविड़ का रिएक्शन देखने लायक था।

द्रविड़ अपनी मुस्कुराहट नहीं रोक पाए। अश्विन ने कुछ ही पल में ट्रॉफी खिलाड़ियों को सौंप दी और फिर साइड हो गए। बता दें कि द्रविड़ आमतौर पर शांत नजर आते हैं। लेकिन जब कोहली ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी द्रविड़ को थमाई थी तो उन्होंने जोशीले अंदाज में जश्न मनाया था।

द्रविड़ द्वारा अश्विन को ट्रॉफी देने पर रिएक्शन

द्रविड़ द्वारा अश्विन को ट्रॉफी देने पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”अश्विन को इस जीत के लिए बधाई! राहुल द्रविड़ को ट्रॉफी सौंपते देखना एक अनमोल पल था। क्या शानदार यात्रा और उपलब्धि है।” दूसरे ने कमेंट किया, ”राहुल द्रविड़ ने कप्तान अश्विन को टीएनपीएल ट्रॉफी सौंपी।

चेपॉक में एक खूबसूरत पल।” अन्य ने कहा, ”आर अश्विन और उनकी टीम को बधाई! राहुल द्रविड़ द्वारा ट्रॉफी सौंपने एक शानदार पल है।”

डिंडीगुल ड्रैगन्स वर्सेस इका कोवई किंग्स खिताबी मुकाबले की बात करें तो अश्विन ब्रिगेड को 130 रन का टारगेट मिला। ड्रैगन्स ने 10 गेंद बाकी रहते फाइनल जीता। अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करने के बाद शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 13 रन दिए और फिर अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 46 गेंदों में एक चौके और तीन सिक्स के दम पर 52 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बाबा इंद्रजीत ने 32 रन का योगदान दिया।

Read Also: 

Exit mobile version