Home News MS Dhoni कब लेंगे आईपीएल से संन्यास, पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने...

MS Dhoni कब लेंगे आईपीएल से संन्यास, पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने कर दिया खुलासा

0
MS Dhoni कब लेंगे आईपीएल से संन्यास, पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने कर दिया खुलासा

MS Dhoni कब लेंगे आईपीएल(IPL) से संन्यास अब इसका भी खुलासा हो गया है। आपको बता दें पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने इसका खुलासा कर दिया कर दिया है। पार्थिव पटेल का कहना है कि केवल एमएस धोनी ही उनके इंडियन प्रीमियर लीग के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा सकते हैं। आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले ही धोनी के संन्यास की खबरों से बाजार गर्म

पूर्व भारतीय विकेट कीपर और मौजूदा कमेंटेटर पार्थिव पटेल का कहना है कि केवल एमएस धोनी ही उनके इंडियन प्रीमियर लीग के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा सकते हैं। आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत से पहले ही इस बात की चर्चा है कि क्या ये माही का बतौर खिलाड़ी आखिरी आईपीएल होगा, क्या वह आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी में फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे?

धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल अपना 5वां आईपीएल खिताब जीता था। अब सीएसके आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 खिताब जीतने वाली संयुक्त रूप से पहली टीम बन गई है। उनके अलावा मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में इतने टाइटल जीते हैं। बात धोनी की करें तो पिछले साल भी उनके संन्यास की अटकलें जोरों पर थी, मगर माही ने आईपीएल 2024 में खेलने की इच्छा जताई। हालांकि 42 साल के धोनी के लिए बतौर खिलाड़ी ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।

 Read Also: डेब्यू का मौका मिलते ही बिहार के लाल ने इंग्लैंड के बल्लेबाज के उड़ाये होश, टॉप आर्डर को भेजा पवेलियन

धोनी के संन्यास को लेकर पार्थिव पटेल ने जियोसिनेमा पर कहा, “हर 10 महीने में एक बार खेलने के लिए आते हुए, हर बार हम इस बारे में बात करते हैं कि ये दो महीने उनके (धोनी) क्रिकेट के आखिरी महीने हैं…यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब केवल वह ही दे सकते हैं।”

पार्थिव ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की कमी को देखते हुए यह सीजन एमएस धोनी की बल्लेबाजी क्षमता के लिए एक और बड़ी परीक्षा साबित होगी।

धोनी ने आईपीएल के पिछले सीजन में खेले 16 मैचों में 26 की औसत के साथ सिर्फ 104 रन ही बनाए थे। हालांकि, धोनी ने सीजन में 182.46 के स्ट्राइक रेट के साथ कुछ प्रभावशाली पारियां खेलीं थी। धोनी बैटिंग में थोड़े पिछड़े जरूर नजर आए थे, मगर उनकी कप्तानी नंबर-1 थी। यही वजह है सीएसके रिकॉर्ड 5वीं बार चैंपियन बना था।

पार्थिव ने आगे कहा, “इन 16 आईपीएल सीजन के दौरान, हमने टूर्नामेंट में बड़े नामों को संघर्ष करते हुए देखा है जिन्होंने बहुत अधिक घरेलू या क्रिकेट के किसी अन्य प्रारूप में नहीं खेला है … हमने मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ियों के साथ ऐसा होते देखा है।”

बता दें, 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा है। सीएसके सीजन का ओपनिंग मैच आरसीबी के खिलाफ खेलेगी।

 Read Also: 16GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ, 27 फरवरी को लॉन्च होगा तगड़ा फोन

Exit mobile version