Home Health White Hair Best Home Remedies: किचन में रखी इन चीजों से दूर...

White Hair Best Home Remedies: किचन में रखी इन चीजों से दूर हो जायेगी बालों की सफेदी, बाल हो जायेंगे काले और चमकदार

0
White Hair Best Home Remedies: किचन में रखी इन चीजों से दूर हो जायेगी बालों की सफेदी, बाल हो जायेंगे काले और चमकदार

White Hair Home Remedies: आजकल के बिगडे़ खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से कुछ लोगों के बाल उम्र से पहले ही सफेद होने लगते है। वहीं, कुछ लोग अपने बालों पर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते है, जिससे बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं।

इसके साथ ही बाल जल्दी टूटने लगते हैं और कमजोर होWhite Hair Home Remedies जाते हैं। इसलिए अगर आप भी बालों की सफेद होने की समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो आपकी रसोई में मौजूद ये चीजें आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। चलिए जान लेते हैं किन चीजों से बालों को फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Points Table: मुंबई की जीत और किंग्स पंजाब की हार ने पलट दिया पॉइंट टेबल का हाल, यहाँ देखें पॉइंट का पूरा हॉल

सफेद बालों की समस्या से निजात पाने के लिए ट्राई करें किचन में मौजूद ये चीजें

1. चौलाई से होगा फायदा | Amaranth will be beneficial

जिन लोगों को सफेद बालों से छुटकारा पाना है, उनके लिए चौलाई यानी अमरनाथ एक बेहतर ऑप्शन है। इसके लिए एक कटोरी चौलाई के पत्तों को पीसकर बालों में लगाएं और कम से कम एक घंटे ऐसे ही रहने दें। इससे आपके बालों में कमाल का रंग आएगा और आपके बालों की ग्रोथ बढ़ेगी।

2. आंवला भी बालों के लिए शानदार | Amla is also great for hair

ये तो सभी जानते हैं कि बालों में आंवला लगाने से कई फायदे मिलते हैं। इसके लिए आप आंवले से बने हेयर मास्क को अपने बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में 2 से 3 आंवला को पीसकर उसका गूदा निकालना है। इसके बाद एक-एक चम्मच मीठा बादाम तेल और शहद मिलाकर बालों पर इसे लगा लें और आधे घंटे तक रहने दें। इसके बाद हेयर वॉश कर लें। इसे आपके बालों की जड़े मजबूत होगी और आपके बाल सफेद होने से बचेंगे।

3. प्याज भी फायदेमंद | onion is also beneficial

बालों की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए प्याज भी कम नहीं है। इसके लिए आपको दो-दो चम्मच प्याज और नींबू का रस मिलाकर अपने बालों में लगाना है और कम से कम 30 मिनट बाद हेयर वॉश करना है। अगर आप सप्ताह में 2-3 बार इसे लगाएंगे तो इससे आपके बालों की सफेदी दूर हो जाएगी।

4. ब्लैक टी भी मददगार | Black tea also helpful

बालों की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए ब्लैक टी भी शानदार ऑप्शन है। इसके लिए आप दो ग्लास पानी को उबाल लें और इसमें 3 से 4 चम्‍मच ब्लैक टी डालकर एक चम्मच नमक भी डाल लें। इन सबको उबालकर छान लें और बालों में लगा लें। इसके बाद करीब 30 मिनट तक इसे बालों में रहने दें और फिर बालों को धो लें। इससे आपके बालों का रंग काला रहेगा।

इसे भी पढ़ें – विराट कोहली और सूर्यकुमार नहीं ये विदेशी खिलाड़ी होंगे ऑरेंज कैप के हक़दार, टीम इंडिया का ये खिलाड़ी भी हो सकता है रेश में शामिल

[ Disclaimer: हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है। ]

Exit mobile version