Home Health White Hair Problem: सफ़ेद बाल अगर हेयर कलर की वजह से हो...

White Hair Problem: सफ़ेद बाल अगर हेयर कलर की वजह से हो गए है डैमेज, तो अपनाइये ये घरेलू नुख्सा हो जायेगा समस्या का समाधान

0
White Hair Problem: सफ़ेद बाल अगर हेयर कलर की वजह से हो गए है डैमेज, तो अपनाइये ये घरेलू नुख्सा हो जायेगा समस्या का समाधान

सफेद बालों(white hair) को छिपाने के लिए हेयर कलर लगाते हैं जिसका केमिकल(chemical) बालों की रंगत को खत्म कर देता है। मेथी के पत्तों को आप नेचुरल हेयर कलर(natural hair color) के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बालों में रंगत और शाइन देगा।

आजकल बालों का सफेद होना आम बात है। कम उम्र में लोगों के बाल सफेद हो जा रहे हैं। जिसे लोग हेयर कलर की मदद से छुपा रहे हैं। वहीं बहुत सारे लड़के और लड़कियां तो फैशन के चक्कर में बालों में कलर लगवा लेते हैं। लेकिन कलर लगाने के बाद उसकी देखरेख नहीं कर पाते।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 2nd Test match: सीरीज छोड़ ऑस्ट्रेलिया भागे कप्तान पैट कमिंस, बोले भारत को हराना मेरे बस की बात नहीं

नतीजा बालों की नेचुरल रंगत बिल्कुल खत्म हो जाती है और वो रूखे बेजान और बेकार दिखने लगते हैं। इस तरह के बालों पर वापस से नई जान और शाइन चाहिए तो मेथी के पत्ते का इस्तेमाल करें। ये पत्ता बालों को शाइन देगा और नेचुरल हेयर कलर का भी काम करेगा। चलिए जानें कैसे बनेगा मेथी के पत्तों से नेचुरल कलर।

मेथी के पत्तों से बनाएं हेयर कलर

मेथी के पत्ते से हेयर कलर बनाने के लिए चाहिए बालों की लेंथ के हिसाब से मेथी के पत्ते। इन्हें अच्छी तरह से धोकर पीस लें। अब इस पेस्ट में नारियल का तेल मिलाएं। साथ में इंडिगो पाउडर डालें। अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को एक घंटे के लिए छोड़ दें।

इस तरह लगाएं बालों में हेयर कलर

बालों में मेथी का पेस्ट लगाने से पहले बाल सुलझा लें और स्कैल्प से लेकर बाल के सिरे तक लगाएं। फिर इसे दो घंटे के लिए छोड़ दें। इस दौरान बालों का कलर सूखें नहीं इसलिए सिर को पॉलीथिन से कवर कर लें। जिससे कि बालों पर रंग अच्छी तरह से चढ़ जाए। दो घंटे बाल बालों को धो लें।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS Test match: ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में बुरी तरह हारने के बाद, भारत छोड़ ऑस्ट्रेलिया भागे पैट कमिंस, कंगारू फैंस हुए गुस्से से लाल

हिना के साथ लगाएं सूखे मेथी के पत्ते

आप नेचुरल हेयर कलर बनाने के लिए मेथी के सूखे पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बस सूखे पिसे पत्तों को हिना के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। फिर इसे बालों पर लगाकर सुखाएं और धो दें।

ध्यान रहें कि नेचुरल हेयर कलर लगाने के तुरंत बाद बालों को शैंपू से ना धोएं। हमेशा बालों पर अच्छी तरह से ऑयलिंग करने के बाद अगले दिन शैंपू करना चाहिए। इससे कलर पूरी तरह से चढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें – Shubman Gill proposed Sara: शुभमन गिल ने वेलेंटाइन डे के दिन सारा को इस तरह किया प्रपोज, फैन्स बोले तगड़ा कनेक्शन है, फोटो हुई वायरल

Exit mobile version