Hair Care Tips: आज हम आपके लिए बालों को जड़ से काला करने के कुछ नेचुरल घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आपके बाल नेचुरल हेयर डाई की तरह घर पर ही आसानी से काले हो जाते हैं, तो चलिए जानते हैं सफेद बालों के लिए नेचुरल डाई.
Natural Dye For White Hair: आज की लाइफस्टाइल, खानपान, बढ़ते प्रदूषण और केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से लोगों के बाल असमय ही काले होते जा रहे हैं. फिर आप इस सफेद बालों को कवर करने के लिए हेयर कलर या हेयर डाई का उपयोग करते हैं. लेकिन ये डाई और कलर बालों को कुछ ही दिनों तक काला बनाए रखते हैं जिसके चलते आपको बार-बार कलर या डाई करानी पड़ती है. लेकिन इनके बार-बार इस्तेमाल से आपके बाल और भी ज्यादा सफेद होने लगते हैं क्योंकि ये प्रोडक्ट्स केमिकल की अच्छी मात्रा से भरपूर होते हैं.
ऐसे में आज हम आपके लिए बालों को जड़ से काला करने के कुछ नेचुरल घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आपके बाल नेचुरल हेयर डाई की तरह घर पर ही आसानी से काले हो जाते हैं, तो चलिए जानते हैं (Natural Dye For White Hair) सफेद बालों के लिए नेचुरल डाई……
सफेद बालों के लिए नेचुरल डाई (Natural Dye For White Hair)
इसके लिए आप 1 कप पानी में करीब 2 चम्मच चाय की पत्ती डालकर अच्छी तरह से उबाल लें. फिर आप इसको हल्का ठंडा होने तक छोड़ दें. इसके बाद आप इसको बालों में अच्छी तरह से लगाकर करीब 1 घंटे तक छोड़कर धो लें. लेकिन ध्यान रहे आपको बालों को शैंपू से वॉश नहीं करना है. अगर आप इस नुस्खे को लगभग 15 दिन आजमाते हैं तो इससे आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलते हैं.
नींबू और कोकोनट ऑयल(Lemon and Coconut Oil)
इसके लिए आप करीब 2 चम्मच कोकोनट ऑयल में 1 चम्मच नींबू का रस डालकर मिलाएं. फिर आप इस मिक्चर को स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाकर हल्की हाथों की मसाज करें. इसके बाद आप इसको लगभग आधे से 1 घंटे तक छोड़कर बाद में हेयर वॉश कर लें. अगर आप इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार आजमाते हैं तो इससे आपके बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं.
आंवला(Gooseberry)
इसके लिए आप एक पैन में कम से कम 6-7 आंवले के टुकड़े और कोकोनट ऑयल डालकर उबालें. फिर आप इसमें 1 चम्मच मेथी दाना डालकर पकाएं. इसके बाद जब ये ठंडा हो जाए तो आप इसको छानकर बालों में अच्छी तरह से लगाकर सिर की मसाज करें. फिर आप अगली सुबह शैंपू करके हेयर वॉश कर लें. आंवला और मेथी के उपयोग से आपके बाल जड़ से नेचुरल काले करने में मदद मिलती है.
Read Also: Hair Fall Problem: क्या आप भी शादी से पहले हो गए हैं गंजेपन का शिकार? तो आज ही छोड़ दें ये आदतें
[ Disclaimer: आपको बता दें यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ]