Monday, November 25, 2024
HomeHealthWhite Hair: सफेद बाल फिर से हो जाएंगे काले, बस इस खट्टे...

White Hair: सफेद बाल फिर से हो जाएंगे काले, बस इस खट्टे फल की पत्तियों का इस तरह करें इस्तेमाल

White Hair Problem Solution Very easily: कम उम्र में उगने वाले सफेद बालों के लिए आपने कई नुस्खे ट्राई किए होंगे, लेकिन एक बात इमली की पत्तियों (Tamarind Leaves) को भी इस्तेमाल करके देखें.

Google Search Tips: अगर गूगल पे ये सर्च करोगे तो सीधे जाओगे जेल , भूल कर भी न करें सर्च

कम उम्र में सिर Tamarind Leaves For Premature White Hairपर सफेद बाल आ जाना आजकल एक आम बात हो गई है, लेकिन इसकी वजह से युवाओं के दिमाग में जबरदस्त टेंशन पैदा हो जाती है. पके हुए बाल उनके लिए शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस की वजह बन जाते हैं. अगर इससे छुटकारा पाने के लिए आप केमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करेंगे तो बालों में रूखापन आ सकता है, ऐसे में आप एक खास चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका असर कुछ ही दिनों में नजर आने लगता है.

Elaichi Benefits For Mens: पुरुषों के लिए इलायची वरदान से कम नहीं है , केवल इस तरह करें इसका उपयोग, फिर महसूस करेंगे मर्दाना शक्ति

इमली के पत्तों से सफेद बाल होंगे काले

अगर 25 से 30 साल की उम्र में आपके बाल भी पकने लगे हैं तो इसके लिए इमली की पत्तियों (Tamarind Leaves) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें विटामिंस और मिनरल्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है. ये सिर्फ बालों को सेहतमंद बनाने में ही मदद नहीं करते बल्कि इससे शरीर से जुड़ी कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है. जहां तक बालों की बात है इसकी एंटी-डैंट्रफ और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज काफई काम आती है.

फिर से लौटा Joker वायरस, Google ने बैन किये ये 4 ऐप्स, तुरंत डिलीट करें , नहीं आपका फ़ोन हो जाएगा हैक

ऐसे करें इमली के पत्तों का इस्तेमाल

बालों की अच्छी सेहत के लिए आप इमली की पत्तियों का हेयर पैक (Tamarind Leaves Hair Pack) तैयार कर सकते हैं, या इसकी मदद से स्प्रे (Hair Spray) भी बनाया जा सकता है.

स्प्रे तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में 5 कप पानी लें और इसमें आधा कप इमली की पत्तियों को मिक्स कर लें. अब इसको उबाल लें और फिर ठंडे होने का इंतजार करें और आखिर में बालों में छिकने के कुछ देर बार साफ पानी से धो लें.

लड़कियों को कैसे किया जाए खुश? लोगो ने Google पर इसका तरीका ढूंढ लिया है

इमली की पत्तियों का हेयर पैक तैयार करने के लिए कुछ पत्तों को दही के साथ मिक्सर ग्राइंडर में पीसर लें, जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे बालों में धीरे-धीरे मसाज करते हुए लगाएं. इसके सूख जाने के बाद सिर को साफ पानी से धो लें.

UP Police Result declared 2022 : यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी हुआ , ये रही सलेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट, यहाँ चेक करें

इमली की पत्तियां क्यों है फायदेमंद?

इमली की पत्तियों (Tamarind Leaves) में नेचुरल हेयर कलरिंग एजेंट्स पाए जाते हैं, इसको कुछ हफ्तों तक यूज करने से न सिर्फ सफेद बाल फिर से काले होने लगेंगे, बल्कि इससे हेयर फॉल, बालों में रूखापन, कमजोर बालों के जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.

सफ़ेद एवं गंजेपन बालों की समस्या का समाधान इस प्रकार भी कर सकते है

Relationship Tips: लड़के भूलकर भी न करें ये गलती , नहीं खराब हो जायेगा लव रिलेशन

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments