Home Health सफ़ेद बालों को नेचुरल तरीके से काला कर देंगी, ये घरेलू चीजें,...

सफ़ेद बालों को नेचुरल तरीके से काला कर देंगी, ये घरेलू चीजें, आज से अपनायें, एक हफ्ते के अंदर नजर आएगा फर्क

0
सफ़ेद बालों को नेचुरल तरीके से काला कर देंगी, ये घरेलू चीजें, आज से अपनायें, एक हफ्ते के अंदर नजर आएगा फर्क

White Hair Home Remedies: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो सफेद बालों की दिक्कत से परेशान हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपके बेहद काम आ सकते हैं. जानिए इन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका.

White Hair Home Remedies Hair Care: उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों की रंगत फीकी पड़ना भी आम है. लेकिन, आजकल बहुत से कारणों से छोटी उम्र में ही बाल सफेद (White Hair) होना शुरू हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें – PSL 2023: कराची किंग्स के हारते ही आगबबूला हुए वसीम अकरम, गुस्से में खोया आपा, “मार दिया लात..”

उम्र चाहे जो भी हो, अगर आप भी सफेद बालों से परेशान हैं तो यहां आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे दिए जा रहे हैं जो बालों को प्राकृतिक रूप से काला (Black Hair) करने में मदद करेंगे.

आपको कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद ही बालों की रंगत गहरी होती दिखने लगेगी. यहां जानिए इन नुस्खों को आजमाने का सही तरीका.

सफेद बालों के घरेलू उपाय | White Hair Home Remedies

मेथी के दाने(fenugreek seeds)

सफेद बालों की दिक्कत को दूर करने में मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) आपके बड़े काम आ सकते हैं. इन पीले दानों से बाल तो काले हो ही जाएंगे साथ ही झड़ते बालों की समस्या भी दूर हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया को तबाह कर देंगे ये तीन भारतीय धाकड़ खिलाड़ी फाइनल खेलने का सपना हो जायेगा चूर-चूर

जरूरत के अनुसार मेथी के दाने लें और उन्हें रातभर पानी में भिगोकर रखें. इन दानों को अगली सुबह पीसें और बालों पर हेयर मास्क की तरह लगाएं.

2 से 3 घंटे लगाए रखने के बाद बाल धो लें. कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद सफेद बाल प्राकृतिक रूप से काले होने लगेंगे.

काली चाय(काली चाय)

सफेद बालों को काला करने में काली चाय भी फायदेमंद साबित होती है. काली चाय (Black Tea) का टोनर बनाकर बालों पर लगाया जा सकता है.

इसके लिए काली चाय को जरूरत के अनुसार पानी डालकर पका लें. जब पानी का रंग गहरा काला हो जाए तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें.

इसके बाद इस पानी को सिर की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और तकरीबन 2 घंटे बाद सिर धोएं. बालों का रंग गहरा नजर आएगा.

काली चाय को पीसकर हेयर मास्क (Hair Mask) बनाकर भी लगाया जा सकता है. इसका असर बढ़ाने के लिए एक नींबू का रस भी निचौड़ दें. आधे घंटे बाद इस हेयर मास्क को धोकर हटा लें.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक लिया IPL से संन्यास लेने फैसला

हर्बल हेयर मास्क

घर पर नेचुरल तरीके से बालों की सफेदी दूर करने और गहरा रंग पाने के लिए इस हेयर मास्क को बनाकर लगाएं. इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच आंवले का पाउडर (Amla Powder),

2 चम्मच काली चाय, एक चम्मच कॉफी, आधा इंच कत्था, एक चम्मच इंडिगो, एक चम्मच ब्राह्मी पाउडर और एक चम्मच त्रिफला का पाउडर मिला लें.

पानी के साथ इस पेस्ट को आंच पर रखकर पकाएं और पेस्ट बना लें. आधा घंटा इस पेस्ट को लगाए रखने के बाद धो लें. बाल काले नजर आने लगेंगे.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: कैमरून ग्रीन ने फिर मुंबई इंडियंस को दिया तगड़ा झटका, मुंबई इंडियंस की ट्रॉफी पड़ सकती है खतरे में

[ Disclaimer: यह इनफार्मेशन केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. ]

 

Exit mobile version