IPL 2023: आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है। इस सीजन जहां गेंदबाज जलवा दिखा रहे हैं तो वहीं बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस सीजन सबसे ज्यादा राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने प्रभावित किया है। इस खबर में हम आपके लिए 61 मैचों के बाद सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं। नीचे देखिए…
इसे भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं? आईपीएल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का चयन? का चयन कौन करता है, दिग्गज कॉमेंटेटर कर दिया साफ
नंबर एक पर जासवाल, ठोक चुके हैं 575 रन
इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल नंबर 1 पर काबिज हैं। वह 13 मैचों में कुल 75 चौके लगा चुके हैं। इस खिलाड़ी ने 26 छक्के भी जड़े हैं। खास बात ये भी है कि यह युवा बल्लबेाज ऑरेंज कैप की रेस में भी दूसरे नंबर पर है। जायसवाल ने 13 मैचों में 575 रन बनाए हैं।
आईपीएल के 61 मैचों के बाद सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज के नाम
- 75- यशस्वी जायसवाल (RR)
- 57- डेवोन कॉनवे (CSK)
- 56- डेविड वार्नर (DC)
- 52- सूर्यकुमार यादव (MI)
- 49- शिखर धवन (PBKS)
- 48- फाफ डु प्लेसिस (CSK)
- 48- शुभमन गिल
- 42- जोश बटलर (RR)
- 42- ईशान किशन (MI)
- 40- विराट कोहली (RCB)
लिस्ट में ये खिलाड़ी भी हैं शामिल
इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने की लिस्ट में डेविड वॉर्नर तीसरे, सूर्यकुमार याव चौथे और शिखर धवन पांचवे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें – Chanakya Niti: बड़ी समस्या से हैं परेशान तो, अपनाइये चाणक्य की ये नीतियां, चुटकियों में मिलेगी सफलता