रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को रविवार 4 अगस्त की रात श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच टाई रहने के बाद भारत अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है। श्रीलंका ने आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम 208 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर कोई बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया। एक समय ऐसा था जब टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 97 रन था, मगर जैसे ही हिटमैन आउट हुए पूरी टीम 111 रनों के अंदर ढेर हो गई। आईए टीम इंडिया के हार के कारणों के बारे में जानते हैं-
श्रीलंका के पुछल्ले बल्लेबाजों को फिर नहीं समेट पाया भारत
पहले वनडे के तरह इस बार भी रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड ने श्रीलंका की आधी टीम को जल्दी पवेलियन भेज दिया था, मगर उनके पुछल्ले बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाज आउट नहीं कर पाए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम का स्कोर एक समय पर 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन था। भारत के पास मेजबानों को 200 के अंदर समेटने का मौका था, मगर तब डुनिथ वेल्लालागे (39) की कामिंडु मेंडिस (40) के साथ 72 रनों की साझेदारी होती है और श्रीलंका 200 के पार पहुंच जाता है।
97/0 से 208 पर ढेर टीम इंडिया
इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर जबरदस्त शुरुआत दी। उन्होंने 44 गेंदों पर 5 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली। मगर जैसे ही उनके विकेट का पतन हुआ पूरी टीम बिखर गई। पहले वनडे में भी कुछ ऐसा देखने को मिला था। पहले वनडे में ओपनिंग साझेदारी 75 रनों की हुई थी और पूरी टीम फिर 230 रन पर ढेर हो गई थी। भारत ने उस दौरान 155 रनों के अंदर 10 विकेट खोए थे। दूसरे वनडे में ओपनिंग पार्टनरशिप 97 रनों की हुई और पूरी टीम 208 रनों पर सिमट गई। भारत ने इस बार अपने 10 विकेट 111 रनों के अंदर खोए।
विराट कोहली-केएल राहुल किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी
रोहित शर्मा के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज जिम्मेदारी लेता नहीं दिख रहा है। शुभमन गिल भी तब तक क्रीज पर टिके रहते हैं जब तक रोहित शर्मा दूसरे छोर से प्रहार कर रहे होते हैं। रोहित के आउट होते ही गिल भी पवेलियन लौट जाते हैं। इसके बाद ना तो विराट कोहली और ना ही श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी ले रहे हैं। विराट कोहली (14) को छोड़कर अन्य दो बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए।
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की चाल पड़ी टीम इंडिया पर भारी
नंबर-4 पर लेफ्टी बल्लेबाज आजमाने की रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की चाल टीम इंडिया पर भारी पड़ती दिख रही है। पहले वनडे में भारत ने वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-4 पर भेजा था, वहीं दूसरे वनडे में शिवम दुबे को मौका मिला…मगर दोनों ही बार भारत के हाथ निराशा लगी। इस एक्सपेरिमेंट के चलते ना तो श्रेयस अय्यर नंबर-4 की पोजिशन पर खेल पा रहे हैं और ना ही केएल राहुल नंबर-5 पर।
दूसरे वनडे में तो इन दोनों को और भी नीचे बल्लेबाजी करने का मौका मिला क्योंकि अक्षर पटेल नंबर-5 पर आए थे। हालांकि अक्षर पटेल ने 44 रनों की पारी जरूर खेली, मगर उनके ऊपर आने से अय्यर और राहुल जैसे बल्लेबाज अपनी लय हासिल नहीं कर पाएं। अगर टीम मैनेजमेंट को नंबर-4 पर किसी लेफ्टी को ही खिलाना है तो वह ऋषभ पंत को प्लेइंग XI में मौका दे सकते हैं।
Read Also:
- नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच कल , मैच से ऋषभ पंत ने किया बड़ा ऐलान
- 18 Month DA Arrears: बड़ी खबर! केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनकर्मियों को नही मिलेगा 18 महीने का रुका हुआ DA, सरकार ने किया मना
- Amazon पर धुंआधार Sale! ₹35 हजार की बम्पर छूट, तुरंत चेक करें डिटेल्स