Home Tec/Auto Apple को क्यों लगा झटका, iPhone से हटाना ही पड़ेगा यह बड़ा...

Apple को क्यों लगा झटका, iPhone से हटाना ही पड़ेगा यह बड़ा फीचर्स, फीचर्स जाने?

0
IPHONE
EU यानी यूरोपीय यूनियन ने साल 2024 तक सभी कंपनियों को अपने मोबाइल फोन, टैबलेट और कैमरा में एक जैसे चार्जिंग पोर्ट देने के लिए कहा है. एक जैसे क्या अब हर फोन, टैबलेट और कैमरे में USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

Apple iPhone USB Type-C Port: EU यानी यूरोपीय यूनियन ने सभी स्मार्टफोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को जरूरी कर दिया है. एंड्रॉयड पर काम करने वाले ज्यादातर फोन्स में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट ही मिलता है. इस फैसले का सीधा असर ऐपल पर पड़ेगा, जो अपने फोन में लाइटनिंग पोर्ट देता है

ऐपल अपने फोन्स में से इनोवेशन के नाम पर कई फीचर्स हटा चुका है. पहले 3.5mm ऑडियो जैक होल और फिर टच आईडी को रिमूव करने वाले ऐपल को अब एक फीचर iPhone से मजबूरी में हटाना होगा. इस वजह यूरोपीय यूनियन का एक फैसला है.

दरअसल, EU यानी यूरोपीय यूनियन ने साल 2024 तक सभी कंपनियों को अपने मोबाइल फोन, टैबलेट और कैमरा में एक जैसे चार्जिंग पोर्ट देने के लिए कहा है. एक जैसे क्या अब हर फोन, टैबलेट और कैमरे में USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देना होगा.

ऐपल को लगा झटका

EU ने पिछले साल USB टाइप सी  पोर्ट को सभी डिवाइसेस के लिए स्टैंडर्ड पोर्ट करार दिया था. हाल में आए फैसले से ऐपल को सबसे ज्यादा झटका लगा है. दरअसल, ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है, जबकि ऐपल iPhone में लाइटनिंग पोर्ट देता है.

Exit mobile version