Friday, November 22, 2024
HomeNewsटी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान Rohit और Virat ने क्यों...

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान Rohit और Virat ने क्यों किया रिटायरमेन्ट का ऐलान, रोहित ने खोला राज

Rohit Sharma Statement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कभी टी20 क्रिकेट से विदा लेने के बारे में सोचा नहीं था, लेकिन विराट कोहली की तरह युवा पीढ़ी के लिए रास्ता बनाने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया और कहा कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के साथ विदा लेने से बढ़िया क्या हो सकता है. दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हराने के बाद चुनिंदा मीडिया से बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता हालांकि उन्होंने कहा कि वह आईपीएल खेलते रहेंगे.

कप्तान रोहित ने खोला राज

रोहित शर्मा ने कहा,‘मैं अपने भविष्य के बारे में इस तरह से फैसले नहीं लेता. मुझे जो भीतर से अच्छा लगता है, मैं वही करता हूं. मैं आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मैने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद भी नहीं सोचा था कि यह वर्ल्ड कप खेलूंगा या नहीं. मैने कभी सोचा नहीं था कि टी20 से संन्यास लूंगा, लेकिन हालात परफेक्ट हैं. वर्ल्ड कप जीतकर विदा लेना बेहतर है.’ रोहित शर्मा ने कहा कि यह जीत सितारों में लिखी हुई थी. रोहित शर्मा ने कहा ,‘जो लिखा है, वो होने वाला है. ये लिखा था, लेकिन हमको पता नहीं है कि कब लिखा है. नहीं तो हम आराम से आते और बोलते कि लिखा है, हो जाएगा. सब कुछ ठीक होना जरूरी है. एक समय हम मैच में पीछे थे और लगा था कि वे आसानी से जीत जाएंगे.’

रोहित ने टी20 क्रिकेट से क्यों लिया संन्यास?

रोहित शर्मा 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य थे. अपने सफर के बारे में रोहित शर्मा ने कहा ,‘मुझे बताया गया कि मैने 2007 में शुरुआत की तब भी हमने टी20 वर्ल्ड कप जीता था और अब 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के साथ विदा ले रहा हूं. जिंदगी का चक्र पूरा हो गया. मैं बहुत खुश हूं. मैं उस समय 20 साल का था. मैं खिलाड़ियों से कहता हूं कि अपनी भूमिका निभाए. मैं उस समय पांचवें-छठे नंबर पर उतरता था. अब मैं खेल को बेहतर समझता हूं. इतने साल खेल जो चुका हूं. यह सफर शानदार रहा. मैं हमेशा भारत के लिए मैच, खिताब जीतने की कोशिश करता हूं. मुझे नहीं पता कि यह महानतम जीत है या नहीं लेकिन महानतम में से एक है.’

कोहली और द्रविड़ की जमकर की तारीफ

रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ को भी इस खिताब का श्रेय जाता है. रोहित शर्मा ने कहा,‘हम सभी से ज्यादा राहुल भाई इस ट्रॉफी के हकदार थे. उन्होंने पिछले 20-25 साल में भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, सिर्फ वर्ल्ड कप जीतना ही बाकी था.

पूरी टीम की तरफ से मैं बहुत खुश हूं कि हम उनके लिए जीत सके. विराट चैम्पियन क्रिकेटर रहा है. हम सभी को पता है कि उसने हमारे लिए क्या किया है. एक समय तो सबको विदा लेना ही है और विराट इसे लेकर काफी स्पष्ट था. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं कि उसने फाइनल में इस तरह की बल्लेबाजी की.’

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments