Mike Hesson On Yuzvendra Chahal: RCB ने क्यों नहीं दिया था युजवेंद्र चहल को रिटेन का मौका इसका खुलासा अब हो गया है आपको बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) ने आईपीएल(IPL) 2022 से पहले युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) को रिलीज कर दिया था। जिससे चहल काफी निराश भी थे। अब इसको लेकर टीम के पूर्व डायरेक्टर माइक हेसन ने खुलासा किया है।
Mike Hesson On Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिटेन नहीं किया था। जिसको लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आई है कि आखिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने युजवेंद्र चहल को रिटेन क्यों नहीं किया था। आरसीबी टीम के पूर्व डायरेक्टर माइक हेसन ने इस बात का खुलासा किया है। उनका कहना है कि आरसीबी द्वारा रिटेन नहीं किए जाने से युजवेंद्र चहल काफी निराश भी थे। हालांकि आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी से बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने बोली में युजवेंद्र चहल को खरीदा था। फिलहाल चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।
आरसीबी(RCB) टीम के पूर्व डायरेक्टर माइक हेसन ने किया खुलासा
अब युजवेंद्र चहल को लेकर आरसीबी टीम के पूर्व डायरेक्टर माइक हेसन ने क्रिकेट.कॉम को बताया कि शुरुआती रिटेन के दौरान हमने युजवेंद्र चहल से बात की थी। हमने उस वक्त तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। क्योंकि हमें लगा था कि हम चहल और हर्षल पटेल को वापस खरीद सकते हैं। मैं जिस बात से निराश हूं वो है चहल को रिटेन कर देना। क्योंकि युजी चहल उस वक्त आरसीबी के टॉप-5 खिलाड़ियों में से एक था। इसके अलावा युजवेंद्र चहल आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से भी एक हैं। हालांकि उस वक्त चहल आरसीबी के लिए शीर्ष दो खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं बना पाया। जो काफी हास्यास्पद भी लगता है। चूंकि नीलामी के दौरान चहल 65वें नंबर पर आए थे इसलिए उनको खरीदना मुश्किल हो गया था।
Mike Hesson 🎙️:
“we were expecting Yuzi to go for Top 2 marquee in the auction
We retained only three to gives us those extra 4 crs.
Yuzi was in set 12 and to wait for him would had meant that we might let go a lot of good bowlers & get bullied by other teams later “#RCB pic.twitter.com/RzH4ZoxQ6z— RCB Xtra. (@Rcb_Xtra) February 19, 2024
हेसन ने दावा किया कि युजवेंद्र चहल भी आरसीबी(RCB) द्वारा रिटेन किए जाने से काफी निराश थे। क्योंकि मैने उसको फोन किया था और मैने उसको काफी समझाया था। उस समय हमारे लिए भी ये मुश्किल था कि हम चहल को खरीदने की गारंटी दे सके। लेकिन अब सब कुछ ठीक है और चहल भी उस दौर से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
Mike Hesson ” We wanted to try and buy back both Harshal Patel and Yuzi Chahal at the auction.Their name didn’t come for the first two lists and in fact they came 65 on the auction list then it’s become impossible to get them back ” pic.twitter.com/SaUzmiGlH6
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) February 19, 2024
आपको बता दें, युजवेंद्र चहल ने अपना आईपीएल(IPL) करियर साल 2011 में शुरू किया था। साल 2011 में मुंबई इंडियंस ने युजवेंद्र चहल को खरीदा था। इसके बाद साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चहल को अपनी टीम में शामिल किया था। आरसीबी के लिए चहल ने काफी सालों तक क्रिकेट खेला है। लेकिन साल 2022 में फ्रेंचाइजी ने चहल को रिटेन कर दिया था। इसके बाद से युजी चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते आ रहे हैं।
आशा करता हूँ इस आर्टिकल के माध्यम IPL 2024 के बारे में दी गयी छोटी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी। पसंद आयी हो तो कमेंट और अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें। Team hindi.informalnewz.com