BSNL Sim card block : BSNL ने देशभर में अपने लाखों मोबाइल यूजर्स को एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि हाल ही में एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर यूजर ने अपनी KYC (Know Your Customer) डिटेल्स अपडेट नहीं की, तो उनकी SIM कार्ड 24 घंटे के अंदर बंद कर दी जाएगी. कई यूजर्स को ऐसे मैसेज मिल रहे हैं, जो BSNL या TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) की तरफ से भेजे गए लगते हैं. इनमें कहा जा रहा है कि अगर KYC डिटेल्स अपडेट नहीं की गईं, तो सिम बंद हो सकती है.
हालांकि, BSNL ने स्पष्ट कर दिया है कि यह पूरी तरह से फर्जी दावा है. कंपनी ने कहा कि वह इस तरह के कोई नोटिस जारी नहीं करती और यह धोखाधड़ी का मामला है. ऐसे मैसेज भेजने वाले ठग लोगों की निजी जानकारी चुराने के इरादे से ऐसा कर रहे हैं. BSNL ने अपने ऑफिशियल चैनलों के माध्यम से लोगों को आगाह किया है कि इस तरह के फर्जी मैसेज को नजरअंदाज करें. PIB (Press Information Bureau) Fact Check ने भी इस मैसेज को फर्जी करार दिया है.
Have you also received a notice purportedly from BSNL, claiming that the customer’s KYC has been suspended by @TRAI and the sim card will be blocked within 24 hrs❓#PIBFactCheck
❌ Beware! This Notice is #Fake.
✅ @BSNLCorporate never sends any such notices. pic.twitter.com/yS8fnPJdG5
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 23, 2025
कैसे करते हैं ठग ठगी?
आजकल साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. वे आमतौर पर फोन कॉल, मैसेज या ईमेल के जरिए लोगों से संपर्क करते हैं और उन्हें डराने की कोशिश करते हैं. वे यूजर्स से आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स और ओटीपी (OTP) जैसी संवेदनशील जानकारी मांगते हैं. अगर कोई यूजर गलती से यह जानकारी शेयर कर देता है, तो ठग इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं और बड़ा नुकसान हो सकता है.
TRAI और दूरसंचार विभाग (DoT) भी समय-समय पर लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हैं. इन संस्थानों ने स्पष्ट किया है कि वे कभी भी फोन कॉल या नोटिस जारी कर सिम बंद करने की धमकी नहीं देते. अगर आपको ऐसा कोई कॉल या मैसेज मिलता है, तो उसे अनदेखा करें और तुरंत BSNL या अपने नेटवर्क प्रोवाइडर को इसकी सूचना दें.
नया OTP फ्रॉड- कॉल मर्जिंग से सावधान रहें
इसके अलावा, साइबर अपराधी अब OTP (One Time Password) फ्रॉड के लिए कॉल मर्जिंग नामक एक नई चाल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस ठगी में, अपराधी युजर को किसी परिचित व्यक्ति की कॉल मर्ज करने के लिए कहते हैं. जैसे ही कॉल मर्ज की जाती है, ठग इस बातचीत को सुन सकते हैं और अगर कोई OTP शेयर किया जाता है, तो वे इसे इस्तेमाल करके ऑनलाइन धोखाधड़ी कर सकते हैं.
कैसे बचें इस तरह की ठगी से?
1. फर्जी KYC मैसेज को इग्नोर करें- BSNL या कोई अन्य टेलीकॉम कंपनी SMS या कॉल के जरिए KYC अपडेट की मांग नहीं करती.
2. व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें- आधार नंबर, बैंक डिटेल्स और OTP किसी को भी न बताएं.
3. कॉल मर्जिंग से बचें- किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर उसे मर्ज करने की गलती न करें.
4. संदिग्ध मैसेज या कॉल की रिपोर्ट करें- अगर आपको कोई ऐसा कॉल या मैसेज मिलता है, तो BSNL कस्टमर केयर या साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1925 या 1930) पर शिकायत करें.
BSNL और अन्य सरकारी एजेंसियां लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं ताकि वे ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकें. ऐसे में जरूरी है कि हम सतर्क रहें और किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें.
और पढ़ें –
- Samsung का 80 हजार वाला फोन 24499 में खरीदने का गोल्डन चांस, तुरंत चेक करें डिस्काउंट डिटेल्स
- यूजर्स बोले ‘Wow’, Jiohotstar पर Jio, Vi और Airtel यूजर्स फ्री में ऐसे देखे सकेंगे TATA IPL 2025
- Motorola foldable phone details leaked : लांच से पहले Motorola के फोल्डेबल फोन की डिटेल्स लीक, 4500mAh बैटरी के साथ ये होंगे पॉवरफुल फीचर्स