वर्ल्ड कप हारने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ‘पनौती’ शब्द जमकर ट्रेंड हो रहा है. जहां एक ओर इस शब्द पर खूब सियासत हो रही है तो वहीं इसका मतलब समझ लेना भी जरूरी है. आइए जानते हैं कि आखिर पनौती शब्द के मायने क्या हैं. यह एक नकारात्मक शब्द है. जब कोई काम होते-होते रह जाता है तो किसी इंसान उस पर ठीकरा फोड़ने को ‘पनौती’ कहा जाता है।
क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की हार के बाद देशभर में क्रिकेट फैन्स दुखी हैं. लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपने हिस्से का दुख भी व्यक्त कर रहे हैं और कुछ नाराज फैन्स खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को भी इस हार का दोषी ठहरा रहे हैं. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर पनौती शब्द भी काफी ट्रेंड कर रहा है.
फाइनल मैच के शुरू होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा है। जो राजस्थान की एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने यहां तक कह दिया कि अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. उनका ये निशाना पीएम मोदी पर था.
जहां एक ओर इस शब्द को लेकर इतनी सियासत हो रही है, वहीं इसका मतलब समझ लेना भी जरूरी है. आइए जानते हैं कि आखिर पनौती शब्द के मायने क्या हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह एक नकारात्मक शब्द है. जब कोई काम होते-होते रह जाए तो किसी इंसान पर ठीकरा फोड़ते हुए उसे ‘पनौती’ कह दिया जाता है.
पनौती शब्द का इस्तेमाल उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जो अपने आस-पास के लोगों के लिए दुर्भाग्य या बुरी खबर लाता है, इसीलिए इसे नकारात्मक शब्द कहते हैं.