Meizu अपने अगले फ्लैगशिप फोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम Meizu 21 होगा. इस सीरीज के दो मॉडल्स मार्केट में आएंगे. टिपस्टर ने फोन क डिजाइन के बारे में बताया है. इसके अलावा लॉन्च डेट के बारे में भी बात की है. आइए जानते हैं Meizu 21 के बारे में…
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Meizu अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Meizu 21 पर काम कर रहा है. सीरीज में दो मॉडल्स (Meizu M21 और M21 Pro) पेश होंगे. पॉपुलर टिपस्टर Digital Chat Station ने वीबो पोस्ट में Meizu 21 Series के लॉन्च और डिजाइन के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि फोन का डिजाइन कैसा होगा और फीचर्स में क्या खास मिलेगा. आइए जानते हैं Meizu 21 के बारे में…
Meizu 21 Series Details
Meizu हमेशा से ही शानदार डिजाइन के लिए जाना जाता है. इस बार भी कंपनी शानदार डिजाइन के साथ अपने फ्लैगशिप फोन को लाएगी. आने वाली सीरीज का डिजाइन Meizu 20 से थोड़ा अलग होगा. यह थोड़ा रिफाइन्ड वर्जन में आएगा. डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, फोन में आरजीबी रिंग एलईडी फ्लैश होगी. लेकिन यह फंक्शन कैसे करेगा, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. हो सकता है हर नोटिफिकेशन के लिए अलग-अलग कलर शो करे.
Meizu 21 Series Specs
Meizu 20 और 20 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आते हैं. Meizu 21 सीरीज में पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दिए जाने की उम्मीद है, जो इस साल अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है. अन्य रिपोर्टों में दावा किया गया है कि Meizu 21 और Meizu 21 Pro में एक फ्लैट डिस्प्ले और OIS-इनेबल्ड 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होगा. प्रो मॉडल में पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा की भी चर्चा है.
Meizu 21 Series Launch
लीक्स की मानें तो Meizu 21 Series अपनी पिछली सीरीज के मुकाबले जल्दी लॉन्च होगी. बता दें, Meizu 20 सीरीज की घोषणा इस साल मार्च के आखिर में हुई थी और अप्रैल में फोन को पेश कर दिया गया था. लेकिन Meizu 21 Series थोड़ी पहले आ सकती है. यानी 2024 के पहले क्वार्टर में लॉन्च हो सकता है.