Kuldeep Yadav: भारत और वेस्टइंडीज के केनिंग्स्टन ओवल में पहला वनडे मैच खेला गया. गुरूवार को हुए इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत में शाई होप की वेस्टइंडीज को करारी धूल चटा दी है. इस मैच में भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज अपनी टीम का आसान से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
कुलदीप का धमाकेदार प्रदर्शन
कुलदीप यादव ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और केवल 3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उनकी लहराती गेंदों के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम को आते ही सेमट दिया. कुलदीप को इस धमाकेदार प्रदर्नश के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया.
For his brilliant bowling performance to set up India's win, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match award in the first ODI 👏 👏#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/PpcenB75Lw
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
कुलदीप यादव ने किए 4 शिकार
कुलदीप ने डोमिनिक ड्रेक्स को 3 रन पर आउट किया. इसके बाद कुलदीप ने अपने अगले ओवर यानिक कारिया को 3 रन पर पवेलियन की राह दिखा दी. कुलदीप ने वेस्टइंडीज के कप्तान और विकेटकीपर शाई होप को को भी आउट किया. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. होप ने 44 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का ठोक 43 रन बनाए. कुलदीप यहीं नहीं रूके और जायडन सील्स को 0 पर आउट कर अपने चौथा विकेट हासिल किया.
The exceptional spell of Kuldeep Yadav!
4/6 in 3 overs, Kuldeep keeps performing. pic.twitter.com/PBDkT38MEJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 27, 2023
मैच का हाल
इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत के सामने वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में 141 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद भारत ने 115 रनों के लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए ईशान किशन ने शानदार अर्धशतक लगाया.
Read Also: iPhoine 14 pro max पर पानी फेरने आ रहा है Infinix GT 10 Pro, जानिए कीमत और फीचर्स