Home News क्या रोहित सेना केपटाउन में टेस्ट सीरीज 1-1 कर पाएगी बराबर, जानिए...

क्या रोहित सेना केपटाउन में टेस्ट सीरीज 1-1 कर पाएगी बराबर, जानिए कैसा है केपटाउन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

0
Will Rohit Sena be able to level the Test series 1-1 in Cape Town, know what is the record of Team India in Cape Town?

IND vs SA 2nd Test match : क्या रोहित सेना केपटाउन में टेस्ट सीरीज 1-1 कर पाएगी बराबर आपको बता दें भारतीय टीम(team india) का रिकॉर्ड केपटाउन में बहुत अच्छा नहीं है। भारत और साउथ अफ्रीका(South Africa) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर ये सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी. रोहित की सेना को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने पारी और 32 रनों से हरा दिया था.ये टीम इंडिया(team india) की शर्मनाक हार थी। जानिए कैसा है केपटाउन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड?(Know how is Team India’s record in Cape Town?)

जानिए कैसा है केपटाउन में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड?

टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज को जीत तो नहीं सकती, लेकिन केपटाउन में जीत उसे राहत दे सकती है. हालांकि केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है. केपटाउन को साउथ अफ्रीका का अभेद्द किला माना जाता है.

 Read Also: “मैं नहीं मेरा हुनर बोलता है”, कोहली ने रचा इतिहास ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

केपटाउन में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद डरावना रहा है. टीम इंडिया ने अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं. केपटाउन में टीम इंडिया का मैच जीतना काफी मुश्किल है। क्योंकि यहाँ साऊथ अफ्रीका का ही दबदबा रहा है।

क्या रोहित सेना सीरीज को 1-1 से बराबर कर पाएगी ?

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक केपटाउन में कुल खेले गए 6 टेस्ट मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं की है. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि भारतीय टीम यहां 2 टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में कामयाब जरूर रही है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक केपटाउन में खेला जाएगा. केपटाउन में अगर टीम इंडिया जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो वह सीरीज 1-1 से बराबर कर लेगी. 2010-2011 के दौरे पर भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की धरती पर एकमात्र टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई थी.

जानिए कैसा टीम इंडिया का केपटाउन में टेस्ट रिकॉर्ड ?

1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 2-6 जनवरी 1993 – टेस्ट मैच ड्रॉ

2. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 2-6 जनवरी 1997 – साउथ अफ्रीका 282 रनों से जीता

3. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 2-6 जनवरी 2007 – साउथ अफ्रीका 5 विकेट से जीता

4. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 2-6 जनवरी 2011 – टेस्ट मैच ड्रॉ

5. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 5-8 जनवरी 2018 – साउथ अफ्रीका 72 रनों से जीता

6. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 11-14 जनवरी 2022 – साउथ अफ्रीका 7 विकेट से जीता

 Read Also: Chris Lynn Six viral Video : क्रिस लिन एक कदम आगे बढ़कर ठोका 103 मीटर का गगन चूमती छक्का, देखें वायरल वीडियो

Exit mobile version