Monday, November 25, 2024
HomeNewsक्या रोहित शर्मा होंगे टी20 वर्ल्ड कप के कप्तान, सौरव गांगुली ने...

क्या रोहित शर्मा होंगे टी20 वर्ल्ड कप के कप्तान, सौरव गांगुली ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Sourav Ganguly made a big prediction regarding the captaincy of Rohit Sharma : रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सौरव गांगुली ने की बड़ी भविष्यवाणी, आपको बता दें, वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी तक टीम इंडिया फाइनल में पहुंची। फाइनल तक भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया था, लेकिन वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीत पाया। भारत को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलना है।

लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज(America and West Indies) में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे। रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, इतना ही नहीं अगले महीने साउथ अफ्रीका में होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का भी वो हिस्सा नहीं हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि रोहित और विराट कोहली(Rohit and Virat Kohli) दोनों ने वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक मांगा था, जिसके चलते दोनों वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं खेलेंगे। टीम इंडिया के स्क्वॉड सिलेक्शन और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने अपनी राय रखी है।

सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं और मुझे ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक कप्तान बने रहेंगे।’ राहुल द्रविड़ के हेड कोच के कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने को लेकर गांगुली ने कहा, ‘बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ पर भरोसा दिखाया, यह देखकर मैं जरा भी अचंभित नहीं हूं। बात हमेशा से यही थी कि वह मानेंगे या नहीं।’ अगले साल टी20 वर्ल्ड कप तक राहुल द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया है, जो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के साथ ही खत्म हुआ था।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट स्क्वॉड में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा(Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara) को जगह नहीं मिली है। इसको लेकर गांगुली ने कहा, ‘रहाणे और पुजारा ने टीम इंडिया के लिए काफी सफलता हासिल की है। लेकिन मुझे लगता है कि सिलेक्टर्स टीम में नए चेहरे चाहते हैं, यह कुछ ऐसे ही है।’

अजिंक्य रहाणे और चतेश्वर पुजारा(Ajinkya Rahane and Chateshwar Pujara) को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है और ऐसा भी माना जा रहा है कि अब उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया है और टीम इंडिया में वापसी के लिए उनके दरवाजे बंद हो गए हैं।

 Read Also: जसप्रीत बुमराह की रफ्तार को लेकर नीरज चोपड़ा ने दी धांसू सलाह, वर्ल्ड कप फाइनल में यहाँ हुई थी गलती

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments