Home News मुंबई इंडियंस नहीं इस टीम में जायेंगे रोहित शर्मा? 2 टीमों में...

मुंबई इंडियंस नहीं इस टीम में जायेंगे रोहित शर्मा? 2 टीमों में किस टीम का होंगे हिस्सा

0
मुंबई इंडियंस नहीं इस टीम में जायेंगे रोहित शर्मा? 2 टीमों में किस टीम का होंगे हिस्सा

Rohit Sharma, IPL 2024: आईपीएल 2024 का रोमांच अपने चरम पर है. हालांकि, जारी सीजन में खिताब पर 5 बार कब्जा जमा चुकी मुंबई इंडियंस के हालात काफी खराब हैं. टीम के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्लेऑफ से बाहर होने वाली वह पहली टीम है. आईपीएल 2024 से पहले मुंबई के इतने खराब हालात पहले शायद ही कभी किसी ने देखा होगा. क्रिकेट विशेषज्ञ टीम के इस खराब प्रदर्शन के पीछे की मुख्य वजह उसके अंदरूनी हालात हो मान रहे हैं.

हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस के साथ

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एमआई ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड करते हुए उन्हें कप्तान बनाया था. यही बात टीम के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को रास नहीं आई. यही नहीं कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी फ्रेंचाइजी के इस बड़े फैसले से हैरान नजर आए. रोहित शर्मा भी कप्तानी पद से हटाए जाने के बाद निराश हैं.

माना जा रहा है कि उनके और फ्रेंचाइजी के बीच अनबन चल रही है. अगले साल मेगा नीलामी होने वाली है. अगर पिछली बार की तरह ही नियम रहा तो सभी टीमों को 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखने का मौका दिया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है टीम हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को रिटेन कर सकती है.

रोहित शर्मा को अगले साल शायद

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फ्रेंचाइजी के साथ चल रही अनबन के बीच रोहित शर्मा को अगले साल शायद ही एमआई की टीम में मौका मिले. 2025 में अगर एमआई की टीम उनपर बोली नहीं लगाती है तो वह पंजाब किंग्स या फिर लखनऊ सुपर जायंट्स बेड़े में शामिल हो सकते हैं.

आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबलों में पंजाब की कमान शिखर धवन के हाथों में थी. इस दौरान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. बाद में सैम कुर्रन ने मोर्चा संभाला. कुर्रन की अगुवाई में भी टीम की किस्मत नहीं बदली.

कुछ ऐसे ही हालात लखनऊ के भी हैं. जारी सीजन में टीम के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच विवाद की खबर सामने आई है. खबरों की माने तो गोयनका, राहुल की कप्तानी से बेहद खफा हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित अगले सीजन में लखनऊ की टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version