iPhone 13 vs iPhone 14 Price: Apple के 7 सितंबर को आयोजित होने वाले इवेंट में आईफोन मॉडल के साथ-साथ नए आईपैड मॉडल और ऐपल वॉच सीरीज़ को भी पेश किया जा सकता है. TrendForce के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 के मुकाबले आईफोन 14 सस्ती कीमत में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़े – iPhone से लेकर Redmi तक, इसी महीने में इस डेट को होंगे लॉन्च,जानिए स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में
Apple आईफोन 14 सीरीज़ की लॉन्चिंग अगले हफ्ते है. ऐपल ने कंफर्म कर दिया गया है कि फोन को 7 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इवेंट में आईफोन मॉडल के साथ-साथ नए आईपैड मॉडल और ऐपल वॉच सीरीज़ को भी पेश किया जाएगा. आईफोन 14 सीरीज़ को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है, और अलग-अलग रिपोर्ट में इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस सीरीज़ में iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पेश किए जाएंगे.
आपको ये भी बता दें कुछ रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि इवेंट में आईफोन 14 मिनी भी पेश किया जाएगा. हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिससे फोन की कीमत को लेकर खुलासा हुआ है. Trend Force के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 के मुकाबले आईफोन 14 सस्ती कीमत में पेश किया जाएगा.
हालांकि पिछली कई रिपोर्ट में ये सामने आया है कि आईफोन 14 की कीमत आईफोन 13 से ज़्यादा होगी. बता दें कि आईफोन 13 को US में 799$ में, और भारत में इसके 128जीही स्टोरेज के लिए 79,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है. नई रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 14 को $749 में पेश किया जाएगा, जो कि 50 डॉलर सस्ता होगा.
ये फीचर्स मिल सकते है नये फ़ोन में
इसके अलावा इस बार आईफोन में जो खास फीचर देखे जाने की उम्मीद है वह ये है कि इस बार आईफोन 14 में सैटेलाइट फीचर मिल सकता है. कुछ दिन पहले आई ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल आने वाले आईफोन 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर देगा. अगर यूज़र्स खुद को दिक्कत में पाते हैं या फिर नेटवर्क नहीं रहता है तो यूज़र को SOS टेक्स्ट मैसेज भेजने की अनुमति मिलेगी.